जहानाबाद समाहरणालय परिसर में जमीनी विवाद को लेकर हंगामा, महिला ने पति और बहू को पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2867266

जहानाबाद समाहरणालय परिसर में जमीनी विवाद को लेकर हंगामा, महिला ने पति और बहू को पीटा

Jehanabad News: जहानाबाद समाहरणालय परिसर में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

जमीनी विवाद को लेकर हंगामा
जमीनी विवाद को लेकर हंगामा

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को समाहरणालय परिसर उस वक्त अफरा-तफरी का केंद्र बन गया जब जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए. मामला नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव से जुड़ा है. यहां के निवासी कृष्ण मुरारी यादव अपने परिवार के साथ भू-अर्जन विभाग पहुंचे थे, जहां विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया.

सूत्रों के अनुसार, कृष्ण मुरारी यादव की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह बड़े बेटे और बहू के पक्ष में सारी जमीन धीरे-धीरे ट्रांसफर कर रहे हैं, जबकि छोटे बेटे को पूरी तरह नजरअंदाज़ किया जा रहा है. इस पारिवारिक विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से पूरा परिवार समाहरणालय पहुंचा था, लेकिन विभाग के भीतर ही बातचीत इतनी गरमा गई कि महिला ने सार्वजनिक रूप से अपने पति और बहू की लात-घूंसे से पिटाई शुरू कर दी.

घटना के दौरान समाहरणालय परिसर में उपस्थित कर्मचारी और आम नागरिक तमाशबीन बने रहे. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तेजी से फैल रहा है. खास बात यह रही कि इतने बड़े विवाद के दौरान किसी ने विवाद शांत कराने की कोशिश नहीं की.

 ये भी पढ़ें- सावन सोमवारी पर फल लाने जा रहे थे दो दोस्त, कार से हुई टक्कर और काम तमाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक किसी पक्ष द्वारा आधिकारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;