Jehanabad News: जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरी गांव के पास फल्गु नदी में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में फल्गु नदी से एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर सड़क किनारे रख दिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: चुनावी बिसात बिछाने तेजस्वी के आवास पर जुटेगा महागठबंधन, पटना में सियासी हलचल तेज
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में अब तक विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं. जहां डॉक्टर प्रथम दृष्टया युवती की मौत को गला दबाकर की गई हत्या मान रहे हैं, वहीं पुलिस पानी में डूबने से मौत की आशंका जता रही है. ऐसे में मौत के कारण को लेकर संशय बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी युवती की पहचान नहीं कर सका. इसके चलते पुलिस अब आस-पास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाल रही है.
फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही है और फॉरेंसिक टीम तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे युवती की मौत के असली कारण का पता चल सके. इस बीच कुछ स्थानीय लोग दबी जुबान में इसे ऑनर किलिंग का भी मामला बता रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इस कोण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे भी जांच के दायरे में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस युवती की पहचान और मौत के पीछे की सच्चाई को पता लगाने में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!