Bihar SIR Voter List: कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ लापरवाही से एक हिन्दू मोहल्ले का पता ही बदल गया है. अब नया पता मुस्लिम मुहल्ला बन गया है. दरअसल, गांव विश्वनाथ नगर अब रहमत नगर बन गया है.
Trending Photos
Bihar SIR Voter List: बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा 69 अंतर्गत फलका प्रखंड बूथ संख्या 77 के फलका प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष परमानंद शर्मा का नाम हिन्दू मुहल्ला विश्वनाथ नगर के जगह अब उनके पूरे परिवार समेत सैकड़ों हिन्दू मतदाता का पता बदल दिया गया है. वोटर लिस्ट रिवीजन में अब सब का पता मुस्लिम मुहल्ला बना दिया गया है.
इस बात को लेकर सभी मतदाता आश्चर्यचकित और परेशान है. पता सुधार के लिए बीएलओ के घर और प्रखंड कर्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस गंभीर मामले में पीड़ित बीजेपी अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को आवेदन देकर गांव का पता सुधार करने की मांग किया है.
उनका कहना है कि बीएलओ की कृपा के कारण हिन्दू परिवार के गांव विश्वनाथनगर की जगह मुस्लिम गांव रहमत नगर, पकड़िया बना दिया गया है. वहीं, रहमत नगर गांव के एक मुस्लिम परिवार के सदिकुल आलम पिता मो. मुस्तफा का नाम विश्वनाथ नगर गांव में जुट गया है.
यह भी पढ़ें: 'EC को देंगे जवाब, मगर...', 2 वोटर ID पर तेजस्वी की दो टूक, जानें क्या है मामला?
मतदाता परमानंद शर्मा ने बताया कि उनके पिता, पूर्व मुखिया समेत पूरे परिवार और विश्वनाथ नगर के करीब दो सौ लोगों का नाम मतदाता सूची में रहमत नगर पकड़िया प्रभाग में चला गया है. महज 102 लोगों का नाम विश्वनाथ नगर में बचा है. जबकि, रहमत नगर के सदिकुल आलम के पिता मो. मुस्तफा ने बताया कि पूरे परिवार का नाम रहमतनगर में है जबकि उनके पुत्र सदिकुल आलम का नाम विश्वनाथनगर चला गया है.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ फलका, सन्नी सौरव ने मौखिक बताया कि वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य चल रहा है. इस तरह की गलतियों को फाइनल संशोधित वोटर लिस्ट में सुधार हो जाएगा.
रिपोर्ट: रंजन कुमार
यह भी पढ़ें: दो वोटर कार्ड में फंसे तेजस्वी तो रद्द हो गई राहुल गांधी संग 'वोट अधिकार यात्रा'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!