कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली विभाग ने जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को सरकार की नई योजना के बारे में जानकारी दी. यह योजना 1 जुलाई से लागू हो रही है, जिसके तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
Trending Photos
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह कैंप सरकार की नई योजना 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और अधिकारियों से योजना की जानकारी ली.
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार दास ने बताया कि बिहार सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है. यह योजना 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और अगस्त माह के बिल में इसका लाभ दिखाई देगा.
बीडीओ ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का जुलाई महीने में 150 यूनिट बिजली खर्च होता है, तो उसे केवल 25 यूनिट का ही भुगतान करना होगा. शेष 125 यूनिट मुफ्त हो जाएगा. यानी उपभोक्ता को काफी राहत मिलेगी और बिजली खर्च में बचत होगी.
इस कैंप में बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे, जो स्थानीय लोगों को योजना की बारीकियों को सरल भाषा में समझा रहे थे. साथ ही, यह भी बताया गया कि बिल को कैसे पढ़ना है और कौन-से उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
बीडीओ संजय दास ने कहा कि योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है. इस कैंप के जरिए हम गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी देंगे ताकि कोई भ्रम की स्थिति न बने और हर पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके.
इनपुट- नरेंद्र जायसवाल
ये भी पढ़ें- कैमूर पुलिस की ताकत बनी टेक्नोलॉजी! ड्रोन की मदद से अपराधी को धर दबोचा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!