Bihar Politics: ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा तेजस्वी यादव को उन्हीं का गठबंधन सीएम का चेहरा मानने से इनकार कर रहा है तो फिर जनता कैसे भरोसा करेगी?
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है. राजद की ओर से तेजस्वी यादव को ही सीएम उम्मीदवार बताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेसी नेता इसका खंडन कर रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा. इसको लेकर बीजेपी विधायक संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा तेजस्वी यादव को उन्हीं का गठबंधन सीएम का चेहरा मानने से इनकार कर रहा है तो फिर जनता कैसे भरोसा करेगी? उन्होंने कहा कि उनके पिताजी के शासनकाल को याद कर जनता आज भी सहम जाती है. हमारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं, कोई कंफ्यूजन एनडीए गठबंधन में नहीं है.
ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा जिस तरह से तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनका भाई यह कर देगा, वह कर देगा तो पहले भाई को उनका गठबंधन ही भाई मानने को तैयार नहीं है, जनता कैसे मानेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के राजकुमार अपने आप को राजकुमार बता रहे हैं. वह कह रहे हैं कि मुझको ही मानना ही पड़ेगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि महागठबंधन को ही तेजस्वी यादव की कैपेसिटी और कैपेबिलिटी दोनों पर शक है. उनका गठबंधन ही उनको स्वीकार मुख्यमंत्री के रूप में नहीं कर रहा है, इसलिए उनको दिल्ली का दौरा करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, अपराधियों ने मांगी ₹10 लाख की रंगदारी
विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को संघर्ष करके नेता नहीं बने हैं. उनकी बस यही पहचान है कि वह लालू प्रसाद यादव जी के पुत्र हैं. उनके माता-पिता के शासनकाल को बिहार की जनता देख चुकी है, फिर उस जंगल राज में जाना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं और लोगों के लिए नीतीश कुमार ने काफी विकास किया है. उन्होंने आरक्षण दिया है, इसलिए बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के साथ हैं. हमारा मुख्यमंत्री गठबंधन में क्लियर हैं. हम लोग नीतीश कुमार जी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. हमारे बड़े नेता अमित शाह जी जब बिहार में आए थे तो उन्होंने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कही है.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!