Katihar Viral Video: वायरल वीडियो पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि चार लोग एक महिला को मैदान में घसीट रहे हैं और लात-घूंसों और डंडों से उस पर हमला कर रहे हैं.
Trending Photos
Katihar Viral Video: देश इतना आगे बढ़ चुका है, फिर भी अंधविश्वास समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में आज भी लोग 'झाड़-फूंक' और 'डायन' पर भरोसा करते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी जमकर पिटाई की. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत की है. यहां चार युवकों ने एक महिला को डायन बता कर उसे बेरहमी से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार लोग एक महिला को घसीटते हुए बीच मैदान में लाए और फिर लात-घूंसों और डंडों से उस पर हमला कर रहे हैं. इस दौरान एक अन्य महिला उसे बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमलावरों ने उसे भी बेरहमी से पीटा.
बताया जा रहा है कि पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर वार्ड नंबर-05 की निवासी फूल कुमारी देवी (38 वर्ष) अकेले रहती है. गांव के ही कुछ युवकों ने महिला पर आरोप लगाया कि वह तंत्र-मंत्र करती है. महिला की वजह से उनके घर के लोग और मवेशी बीमार पड़ते हैं. इन्ही तमाम आरोपों को लगाकर दबंगों ने महिला को बीच मैदान में घसीट-घसीटकर लाठी-डंडों से पीटा. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए. वहीं पीड़िता का पति जब काम से वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी की हालत काफी खराब है. जिसके बाद पीड़ित पति ने उसे समेली स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- Patna Encounter:आधी रात एनकाउंटर से थर्रा उठा पटना, 2 लाख के 3 इनामी अपराधी गिरफ्तार
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि पीड़ित फूल कुमारी पर पहले भी कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाकर मार पीट की थी. जिसको लेकर पंचायत भी हुई थी.पीड़िता के पति ने बताया कि पहले भी इनसे विवाद हुआ था. मार्च 2023 में ग्राम कचहरी में सरपंच ने दोनों पक्षों को सुलह कराई थी, लेकिन इस बार हद पार कर दी गई. घटना के बाद गांव में तनाव है. पीड़ित के पति के आवेदन पर चार युवको पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमे एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि तीन अन्य फरार हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!