अवैध नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन, गरीबों की जान से हो रहा खिलवाड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2688015

अवैध नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन, गरीबों की जान से हो रहा खिलवाड़

Katihar News: बिहार के कटिहार में एक अवैध नर्सिंग होम में महिला का ऑपरेशन बिना किसी योग्य डॉक्टर के किया गया, जिस कारण महिला की जान पर बन आई है. इस मामले में महिला ने पुलिस और चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.

अवैध नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन, गरीबों की जान से हो रहा खिलवाड़
अवैध नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन, गरीबों की जान से हो रहा खिलवाड़

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के एनएच 31 मुख्य सड़क पर अवस्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम की लापरवाही से एक महिला की जान पर बन आई है. स्थानीय निवासी गायत्री देवी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोढ़ा सदर-2 धर्मेंद्र कुमार और कोढ़ा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. गायत्री देवी के अनुसार, अनिल सहनी नामक व्यक्ति ने खुद को मेडिकल व्यवसायी बताकर उनसे चिकित्सा के लिए 18,000 रुपये लिए और ऑपरेशन करवाया. यह ऑपरेशन बिना किसी योग्य डॉक्टर के द्वारा किया गया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. जब उन्होंने दर्द और तकलीफ की शिकायत की, तो फर्जी डॉक्टर सुदर्शन यादव और उसकी सहयोगी चांदनी कुमारी ने मिलकर उसी जगह दोबारा ऑपरेशन कर दिया. गायत्री देवी का आरोप है कि इस दौरान उन्हें न तो उचित चिकित्सा सुविधा दी गई औरन ही उन्हें जरूरी दवाइयां मिलीं.

ये भी पढ़ें: West Champaran News: नीतीश जी का विकास खोज रहा मंगरी देवी का परिवार! बासगीत भूमि के लिए भटक रहे दर बदर

उनकी हालत लगातार खराब होती गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. बता दें कि यह नर्सिंग होम कोढ़ा अंचल कार्यालय के ठीक बगल में स्थित है, फिर भी यहां बिना योग्य डॉक्टरों के इलाज हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया है. कोढ़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित आर्या ने बताया कि यह मामला गंभीर और चिंताजनक है. इस नर्सिंग होम पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन यह दोबारा अवैध रूप से संचालित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Komal Singh: क्या सच में भोजपुरी की रशियन गर्ल ने कर ली शादी? देखिए तस्वीरें

उन्होंने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत मिल चुकी है. अब जांच होगी और जिला चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार से बात कर जांच टीम गठित की जाएगी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जिले में बिना योग्य डॉक्टरों के अस्पताल और नर्सिंग होम चलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिना योग्यता और लाइसेंस के डॉक्टर बनकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रशासन को ऐसे अवैध नर्सिंग होम को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि फिर किसी गरीबों की जान से खिलवाड़ न हो सके. 

इनपुट - रंजन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;