Katihar News: सफेद स्कॉर्पियो से शराब का काला धंधा, पुलिस ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2683130

Katihar News: सफेद स्कॉर्पियो से शराब का काला धंधा, पुलिस ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा

Katihar News: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब की खेप लाई जा रही है. आरोपी शराब तस्कर की पहचान बृजनंदन कुमार पिता दयानंद यादव मानसी जिला खगड़िया जिला के रूप मे हुई है.

कटिहार पुलिस
कटिहार पुलिस

Katihar News: कटिहार की कुरसेला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है. एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से इस शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और शराब की खेप के साथ स्कॉर्पियो चालक को भी धर दबोचा. बताया जा रहा है कि कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर कबीर मठ के समीप 15 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को स्कॉर्पियो समेत गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कुरसेला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब की खेप लाई जा रही है. जिसको लेकर कुरसेला चौक पर घेराबंदी की गई.

पुलिस ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो शराब तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में वह वाहन लेकर मधेली के 12 नंबर ठोकर तक पहुंच गया. जिसके बाद पीछा करते हुए कुरसेला पुलिस ने खदेर कर वाहन चालक को पकड़ा. आरोपी शराब तस्कर की पहचान बृजनंदन कुमार पिता दयानंद यादव मानसी जिला खगड़िया जिला के रूप मे हुई है. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के दरवाजे के अंदर छुपा कर रखे गए विदेशी टेट्रा पैक शराब को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- क्रिमिनल्स के आगे बेबस खाकी! पटना में फिर पिटे पुलिसवाले, अब कौन करेगा सुरक्षा?

कुरसेला पुलिस ने उक्त गाड़ी से कुल 14.4 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने उक्त शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बेगूसराय पुलिस ने भी 88 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बखरी थाने की पुलिस के सहयोग से नावकोठी पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत डरहा के पास से की है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर राकेश कुमार के द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो मौके वारदात से शराब तस्कर राकेश कुमार को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;