Bihar Chunav 2025: बिहार की सभी 243 सीटों के लिए जन सुराज ने कसी कमर, 20 अगस्त को जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2874396

Bihar Chunav 2025: बिहार की सभी 243 सीटों के लिए जन सुराज ने कसी कमर, 20 अगस्त को जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!

Jan Suraj Bihar Chunav 2025: पटना में जन सुराज की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगामी 20 अगस्त को पहली लिस्ट जारी करने की बात कही गई. पार्टी ने इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Jan Suraj Candidates List: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. इसको लेकर अब पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी में जिताऊ उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है और कैंडिडेट की पहली लिस्ट आगामी 20 अगस्त को जारी की जा सकती है. पटना में जनसुराज की बैठक के बाद कटिहार में प्रेस वार्ता कर रहे प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा और डॉ. गाजी शारिक अहमद ने बताया कि प्रत्याशियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी होगा. पहली सूची 20 अगस्त तक जारी होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी के घोषणापत्र के मुद्दे तय किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि पारिवारिक लाभ कार्ड से हर गरीब परिवार को हर महीने 20,000 रुपये देने की बात कही गई है. इसके अलावा हमारी सरकार में 15 साल तक के बच्चों को निजी स्कूल में मुफ्त पढ़ाई, युवाओं को 10-15 हजार रुपये का मासिक रोजगार दिया जाएगा. साथ ही बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग की पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए 2,000 रुपया सम्मान राशि दी जाएगी. महिलाओं को 4% ब्याज पर 5 लाख रुपया तक ऋण दिया जाएगा और किसानों को मुफ्त मजदूर मनरेगा से मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: ये 17 राजनीतिक पार्टियां नहीं लड़ पाएंगी बिहार चुनाव, जानें कारण

जन सुराज कैंडिडेट लिस्ट को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा है कि आगामी दो-तीन सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों की लिस्ट आना शुरू हो जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो टिकट बाटंने वाली पहली पार्टी जन सुराज होगी. उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं, वहां पहले नाम घोषित कर दिए जाएंगे. इससे उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;