खगड़िया में लोजपा रामविलास को बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 38 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855295

खगड़िया में लोजपा रामविलास को बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 38 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

खगड़िया जिले में लोजपा (रामविलास) पार्टी के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पार्टी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव समेत 38 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

लोजपा रामविलास में बगावत के सुर
लोजपा रामविलास में बगावत के सुर

खगड़िया जिले में लोजपा (रामविलास) पार्टी के अंदर एक बड़ा राजनीतिक भूचाल तब आया जब पार्टी के नए जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की नियुक्ति के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव सहित 38 नेताओं ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इन नेताओं में प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिला महासचिव सम्मी पासवान सहित पार्टी के कई अहम पदाधिकारी शामिल हैं. इस्तीफा देने वाले सभी नेताओं ने अपने पद से त्यागपत्र देकर संगठन को हिलाकर रख दिया है.

इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा की कार्यशैली ठीक नहीं है. पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि सांसद कार्यकर्ताओं को ना तो सम्मान देते हैं और ना ही संवाद करते हैं. ऐसे में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन में मेहनत करने वालों की अनदेखी हो रही है, जिससे अंदर ही अंदर असंतोष बढ़ता जा रहा था.

पद छोड़ने के बाद सभी नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक खुला पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने पूरी परिस्थिति की जानकारी दी है और सांसद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पत्र में यह भी लिखा गया है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि संगठन में मेहनती लोगों को सम्मान मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हालांकि इस्तीफा देने वाले नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे अभी पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. वे संगठन में बने रहेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व से संवाद की कोशिश करेंगे. उनकी मांग है कि नेतृत्व स्तर पर इन समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए.

इनपुट- हितेश कुमार

ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;