Bihar Board 12th Topper: बिहार के मधुबनी की सृष्टि ने कॉमर्स स्ट्रीम से राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर स्टेट टॉपर बनी है. सृष्टि की इस सफलता पर उसे शिक्षक सहित लोगों के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. सृष्टि की इस उपलब्धि से उसके परिवार वालों समेत जिले के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
Trending Photos
Bihar Board 12th Topper: बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी हो गया है. मधुबनी जिले की सृष्टि कुमारी ने हुए इंटरमीडिएट एग्जाम में राज्य में टॉप की है. सृष्टि ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. सृष्टि ने अपनी इस सफलता से परिवार वालों के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. सृष्टि ने बिहार बोर्ड कॉमर्स में तीसरा स्थान लाकर अपने परिवार वालों को गर्व महसूस कराया है. उनका सिर समाज में ऊंचा कर दिया है. मधुबनी के सुभाष चौक के पास परिवार के साथ रहने वाली सृष्टि कुमारी इंटरमीडिएट एग्जाम में कॉमर्स में बिहार की थर्ड टॉपर बनी है. सृष्टि ने 471 अंक के साथ 94.2 प्रतिशत लाकर सूबे में तृतीय स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: मजदूर का बेटा चंद्रमणि लाल बना टॉपर, स्टेट में 5वीं स्थान प्राप्त कर नाम किया रोशन
बता दें कि सृष्टि के परिवार में 6 लोग हैं. जिसमें- दादा-दादी, माता-पिता, सृष्टि और उसकी एक छोटी बहन है. सृष्टि आरके कॉलेज मधुबनी में पढ़ती है. उनके पापा शिशिर कुमार पंजीयर एक बिजनेसमैन है, वो रेस्टोरेंट चलाते हैं. माताजी श्यामा पंजीयर घर का काम करती है. वो एक हाउसवाइफ है. सृष्टि का पूरा बचपन मधुबनी जिले में ही बीता है. सृष्टि ने निजी स्कूल रीजनल सेकेंडरी से दसवीं की पढ़ाई पूरी की थी. दसवीं में उन्हें कुल 77.8 प्रतिशत आया था. दसवी उत्तीर्ण के बाद सृष्टि इंटरमीडिएट मधुबनी के ही आरके कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. सृष्टि ने बिहार में तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज और जिले का नाम रौशन किया है.
बिहार टॉपर सृष्टि बताती हैं कि उनका आगे का लक्ष्य CA बनना है. उन्होंने कहा मैं आगे की तैयारी में जुट गई हूं. पहले से ही मेरा लक्ष्य था कि मुझे आगे चलकर CA की तैयारी करना है. हालांकि, मुझे पहले से ही उम्मीद थी कि जिला में एक अच्छा स्थान हासिल करूंगी, लेकिन बिहार में टॉप करना बहुत गर्व की बात है. इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने से बहुत ज्यादा खुश हूं. सभी मेरे परिणाम से काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना
बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स टॉपर सृष्टि की माताजी श्यामा पंजियार बताती हैं कि समाज से बहुत ताने मिले है. मेरा कोई बेटा नहीं है. अक्सर समाज के लोग कहते थे कि घर में बेटा नहीं है. दो बेटी ही हैं. दोनों बेटी को पढ़ा रही है, मत पढ़ाओ. कहीं कुछ गलत ना कर जाए... इस तरह की बातें आसपास के लोगों द्वारा अक्सर मुझे कहा जाता था, लेकिन उनकी बात ना मानते हुए अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हूं. पढ़ा-लिखा कर हूं. आज मेरी बेटी समाज के उन लोगों को अपने रिजल्ट से जवाब दे दी कि बेटी और बेटा में अंतर नहीं है. आज समाज के लोग भी सृष्टि की कामयाबी पर गर्व कर रहे हैं. वहीं, आरके कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने भी स्टेट में अव्वल आयी सृष्टि कुमारी को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि कॉलेज के शिक्षक भी सृष्टि की सफलता से गौरवान्वित हुए हैं.
इनपुट - बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!