मधुबनी में बिजली का तार टूटकर जानकी एक्सप्रेस पर गिरा, यात्रियों की सांसें अटकीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2825870

मधुबनी में बिजली का तार टूटकर जानकी एक्सप्रेस पर गिरा, यात्रियों की सांसें अटकीं

Madhubani News: मधुबनी में एक बड़ा हादसा टल गया, जब खजौली स्टेशन गुमटी के पास ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली का तार टूटकर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर गिर पड़ा. ट्रेन के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी.

बिजली का तार टूटकर जानकी एक्सप्रेस पर गिरा
बिजली का तार टूटकर जानकी एक्सप्रेस पर गिरा

Janki Express Train News: मधुबनी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब खजौली स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली तार ट्रेन पर गिर गया. यह घटना जयनगर से मधुबनी जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन के दौरान हुई, जिससे कई ट्रेनें फंस गईं. जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से मनिहारी जा रही थी, ट्रेन के यात्री घंटों तक परेशान रहे. 

नमो भारत ट्रेन समेत कई ट्रेन का परिचालन ठप

बताया जा रहा है कि इस हादसे से नमो भारत ट्रेन समेत कई ट्रेन का परिचालन ठप हो गया है. जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से खुली और एक स्टेशन के बाद ही हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, इस रेल खंड पर ओवरहेड इक्विपमेंट की खराबी या टूट-फूट सही मेंटेनेंस नहीं होने के कारण बराबर होते रहता है.

​यह भी पढ़ें:झारखंड में है 'कामना लिंग', यहां पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल', देखिए तस्वीरें

रेल प्रशासन को सूचना दे दी गयी 

वहीं, रेल कर्मी की माने तो बिजली का दो इंसुलेटर भी ब्रस्ट कर  दिया गया है. हालांकि, रेल प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. ट्रेन परिचालन ठप होने से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई स्टेशनों पर कई ट्रेनें फंस गई, जिससे यात्रियों को अपने स्थानों पर समय से पहुंचना मुश्किल हो गया है.

रिपोर्ट: बिंदु भूषण

यह भी पढ़ें:कांग्रेस-केजरीवाल आमने-सामने, 'बिहार में आप का वजूद नहीं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;