जैसे ही दुकान का शटर कारोबारी ने गिराया, वैसे ही क्रिमिनल्स ने सीने में उतार दी गोली, मर्डर से थर्राया मधुबनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2872412

जैसे ही दुकान का शटर कारोबारी ने गिराया, वैसे ही क्रिमिनल्स ने सीने में उतार दी गोली, मर्डर से थर्राया मधुबनी

Bihar Crime News: बिहार में अपराध और अपराधी अब डराने लगे हैं. पुलिस का जरा भी खौफ बदमाशों के मन में नहीं रह गया है. आए दिन हत्या, बलात्कार और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं और पुलिस केवल जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला अंधराठाढ़ी थाना के तारपट्टी रामपुर गांव के पास की है. अंधराठाढ़ी थाना के बरकी शिवा गांव निवासी शब्बीर उर्फ गुड्डू को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया. दरभंगा ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बताया जा रहा है कि शब्बीर रोज की तरह रात में बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए नजदीक से सीने में गोली मारी और फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और युवक को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

ये भी पढ़ें: जमुई से पूरे बिहार में बहाया जा रहा था खून! 3 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार

इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है.

इस घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग डरे और सहमे हुए हैं. लोगों में पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर गहरी नाराजगी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

इनपुट: बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;