Madhubani News: मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में डैकतों ने तांडव मचाया है. बताया जा रहा है कि 10 लाख नगदी समेत 50 लाख की संपत्ति पर डाका डाला गया है.
Trending Photos
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में डकैतों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी के घर पर डाका डाला. इस दौरान बदमाशों ने दस लाख रुपये नगद समेत कुल 50 लाख रुपये की लूटपाट की. हथियारों से लैस दर्जन भर से अधिक डकैतों ने व्यवसायी के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि डकैत मकान के पीछे से छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए और घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बनाकर पहले मारपीट की, फिर घर के अंदर रखे आलमीरे, ट्रंक तोड़कर नगद और जेवरात लूट लिए.
यह भी पढ़ें: Gaya News: 'मेरे लिए राम हैं राहुल गांधी', दशरथ मांझी के बेटे का पूरा हो रहा सपना
घटना के दौरान घर के मालिक राजकुमार साह और उनके भाई पर डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. डकैतों ने करीब एक घंटे तक घर के हर कमरे को खंगाला और पूरी लूटपाट के बाद आराम से फरार हो गए. इस दौरान हुई फायरिंग में एक अज्ञात डकैत की मौत भी हुई है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस पहुंचने में कई घंटे की देरी हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी जांच में लगाया गया है. डीएसपी घटनास्थल पर खुद जाकर जांच कर रहे हैं.
मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह लूटपाट की घटना है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक को घर से बाहर घसीटकर निकाला गया है. पुलिस मामले का शीघ्र समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि, डकैतों के इस तांडव से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीण पुलिस की गश्ती व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं और सुरक्षा में चूक को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना ने इलाके के लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!