Madhubani News: मधुबनी जिले के महिनाथपुर नेपाल बॉर्डर पर SSB चेकपोस्ट पर चार संदिग्धों को रोकने पर बड़ी झड़प हो गई.
Trending Photos
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ी चुनौती उस वक्त सामने आई जब महिनाथपुर बॉर्डर पर SSB चेकपोस्ट पर कुछ उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया. बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर स्थित सीमा स्तंभ संख्या 276/5 पर तैनात SSB जवानों पर उपद्रवियों ने पथराव किया और हथियार लूटने की कोशिश की. हालात बेकाबू होते देख जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक स्थानीय युवक भरत पासवान को गोली लगी, वहीं दो SSB जवान भी घायल हो गए.
घटना सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच की है, जब मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार सिंह (कमांडर) के नेतृत्व में आरक्षी राज गोंड, राजू कुमार राम और सरोज कुमार यादव सीमा पर ड्यूटी पर थे. इसी दौरान चार संदिग्ध युवक कच्चे रास्ते से नेपाल सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने उन्हें रोका और मुख्य मार्ग से जाने की सलाह दी, लेकिन युवक उग्र हो गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और SSB जवानों पर हमला बोल दिया.
भीड़ ने न केवल जवानों से हाथापाई की बल्कि चेकपोस्ट पर पथराव भी किया और जवानों के हथियार छीनने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ती देख आरक्षी राजू कुमार राम ने अपनी इंसास राइफल से आत्मरक्षा में पांच राउंड फायरिंग की. इसी दौरान भरत पासवान को गोली लग गई. घायल जवानों और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. भरत पासवान को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बगहा में खाद की किल्लत से फूटा किसानों का गुस्सा, NH-727 जाम कर किया प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही SSB के वरीय अधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ और SHO मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. SP योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!