पीएम मोदी के बिहार दौरे से Bihar को क्या-क्या मिला? एक क्लिक में जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2729559

पीएम मोदी के बिहार दौरे से Bihar को क्या-क्या मिला? एक क्लिक में जानिए

Bihar News: प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर करीब 13,480 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए बिहार में 1,170 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

बिहार की खबरें
बिहार की खबरें

Madhubani: पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार का दौरा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में एक रैली को संबोधित किया. झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उन्होंने बिहार को बड़ी सौगतें दी. वहीं, बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएम मोदी के बिहार दौरे से बिहार को क्या-क्या मिला? चलिए इस ऑर्टिकल में जानने कि कोशिश करते हैं कि आखिर पीएम मोदी ने बिहार को क्या तोहफा दिया?

पीएम ने रिमोट के जरिए 13,480 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ शिलान्यास किया. साथ ही कई रेल परियोजनाओं की सौगात भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एक एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए बिहार में 1,170 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 5,030 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा-सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया. 

यह भी पढ़ें:'आतंक के खिलाफ एकजुट, NDA में ही रहूंगा', पीएम मोदी के सामने गरजे सीएम नीतीश

उन्होंने (PM Modi) खगड़िया-अलौली रेल लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। बताया गया कि इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. पीएम मोदी ने बिहार में एक लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश को चिन्हित करते हुए 5 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी.

यह भी पढ़ें:बिहार को 13,480 करोड़ रुपए की मिली सौगात, पीएम मोदी की जानिए 5 बड़ी बातें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;