Bihar Board 12th Arts Topper: जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2694502

Bihar Board 12th Arts Topper: जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना

Bihar Board 12th Arts Topper: बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली अनुष्का कुमारी आर्ट्स स्ट्रीम से बिहार बोर्ड बारहवीं की सेकंड स्टेट टॉपर बनी है. इनका सपना आगे BPSC की तैयारी कर अधिकारी बनने का है. अनुष्का की सफलता से घर से लेकर मोहल्ला में खुशी का माहौल है. 

जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना
जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना

Bihar Board 12th Arts Topper: मुजफ्फरपुर: बिहार इंटरमीडिएट 2025 का रिजल्ट बीते दिन मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा जारी हो चुका है. इंटर आर्ट्स से मुजफ्फरपुर के आरएनएस कॉलेज की छात्रा अनुष्का कुमारी बिहार की सेकेंड स्टेट टॉपर बनी है. अनुष्का को 94.2 प्रतिशत के साथ 471 नंबर हासिल हुए है. बिहार की सेकेंड टॉपर बनी अनुष्का के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, परिवार के लोग बेटी की सफलता का खुशी मना रहे हैं. लोग मिठाई खिलाकर अनुष्का को बधाई दे रहे हैं. अनुष्का की सफलता से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है.

ये भी पढ़ें: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर

अनुष्का के पिता अमित कुमार पेशे से जेवर के कारीगर है. अनुष्का मैट्रिक में भी 91 प्रतिशत नंबर लाई थी. अनुष्का ने बताया कि वो रोज करीब 9-10 घंटे तक सीरियस होकर पढ़ाई करती थी, उसे उम्मीद था कि उसका रिजल्ट बेहतर आएगा. अनुष्का ने बताया कि वो आगे BPSC की तैयारी करेगी और अधिकारी बनेगी. वहीं, अनुष्का के रिजल्ट को देख दादी विद्या देवी की आंखों में खुशी के आंसू छलकने लगे. उन्होंने कहा कि ये आंसू खुशी के है.

ये भी पढ़ें: बीड़ी कारोबारी की बेटी रुकैया फातिमा बनी सेकेंड स्टेट टॉपर, UPSC क्रैक करना सपना

अनुष्का की मां रेखा देवी ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ने में शुरू से ही काफी तेज और होशियार थी. वो रात के 2 बजे तक पढ़ाई करती थी. वहीं, अनुष्का के चाचा राजन कुमार ही उसे पढ़ाते थे. अनुष्का के चाचा ने बताया कि भतीजी के साथ वो मेरी छात्रा है. मुझे उम्मीद था कि ये बेहतर करेगी और ऐसा ही हुआ है. मेरी भतीजी सहित छात्रा ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. 

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;