Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के झखरा का रहने वाला झूमन यादव के बैंक खाते में अचानक से इतना पैसा आ गया कि उसकी गिनती करना मुश्किल हैं. उसके अकाउंट में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,02,945 रुपये क्रेडिट हो गए.
Trending Photos
Muzaffarpur News: बिहार में इन दिनों अजब-गजब खेला हो रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरों के खाते में अचानक से हजारों करोड़ रुपए आ रहे हैं. इससे उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं. हाल ही में जमुई में एक मजदूर के खाते में अचानक हजारों करोड़ रुपये आ गए थे. अब ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां मरवन के रहने वाले एक मजदूर के अकाउंट में हजारों करोड़ रूपए अचानक आ गये, हालांकि आनन फानन में इस अकॉउंट को सीज कर दिया गया हैं. इस बात की जैसे जानकारी चारों तरफ फैली तो साइबर सेल भी एक्टिव हो गया.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के झखरा का रहने वाला झूमन यादव मुंबई के एक होटल में काम करता हैं. उसके कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में अचानक से इतना पैसा आ गया कि उसकी गिनती करना मुश्किल है. झूमन कुमार यादव के बैंक खाते का बैलेंस 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,02,945 बता रहा है. उसके बैंक अकाउंट में 1 के बाद 36 शून्य से भी कहीं और ज्यादा बैंक बैलेंस.यह राशि लाख – करोड़ क्या अरब-खरब तो कुछ नहीं नील से भी अधिक है.झूमन यादव और उसके परिवार वाले हैरान हैं कि उसके बैंक खाते में इतने पैसे कहां से आ गए.जबकि उनके खाते में मात्र 2 से 3 हजार रुपया ही होगा.झूमन यादव मुंबई के एक होटल में मजदूरी का काम करता हैं और छुट्टी में वह मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर आया हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में बैंगन 50 रुपए KG,सब्जियों के दाम ने बढ़ाया महिलाओं का टेंशन! जब हो रही खाली
झूमन यादव बताए है कि वह मुंबई में काम करने के दौरान ही उसने कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था.उसी खाते का बैंक बैलेंस देख झूमन यादव परेशान हो गया. 2 अगस्त 2025 को ही झूमन यादव के खाते में पैसा आया था.वहीं मामले को लेकर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं, इसकी जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!