Rural Development Minister News: केंद्र सरकार की तरफ से जाति जनगणना कराने के ऐलान के बाद इस मामले पर सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. इस पर पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने 1990 से उठाया था जाति जनगणना का मुद्दा, अब देश की जरूरत है.
Trending Photos
Rural Development Minister on Caste Census: देश में आजादी के बाद पहली बार जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक फैसला स्वागत योग्य है.
नीतीश कुमार का मंत्री ने जारी किया वीडियो
उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना करने की शुरुआत 1990 में नीतीश कुमार ने की थी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सवाल किया गया तो जिसका वीडियो मंत्री ने जारी कर बताया. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से समाज के गरीब वंचित लोगों को लाभ मिलेगा.
आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कहां थी-श्रवण कुमार
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जातीय जनगणना देश की जरूरत है. देश में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय नीतीश कुमार ने देश के सामने उठाने का काम किया था. आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कहां थी. हमारी दृष्टि हमेशा जाति जनगणना के ऊपर थी.
यह भी पढ़ें:'...लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया', जातीय जनगणना पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
1994 में लोकसभा के अंदर नीतीश कुमार मुद्दा उठाया
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा कि साल 1994 में लोकसभा के अंदर नीतीश कुमार ने इसे जोरदार तरीके से उठाया था, जबकि उस समय देश में कांग्रेस की सरकार थी.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:'हम धर्म बताकर मारेंगे', पहलगाम आतंकी हमला पर आ गया भोजपुरी गाना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!