प्लीज मत कीजिएगा बारिश में मोबाइल यूज! अगर बिजली चमकी तो जा सकती है चंदन की तरह जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860844

प्लीज मत कीजिएगा बारिश में मोबाइल यूज! अगर बिजली चमकी तो जा सकती है चंदन की तरह जान

Pakur Latest News: पाकुड़ में बारिश के बीच अचानक वज्रपात से मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से चंदन मड़ैया नाम के युवक की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

अगर बिजली चमकी तो जा सकती है चंदन की तरह जान
अगर बिजली चमकी तो जा सकती है चंदन की तरह जान

Pakur News: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिमलौंग ओपी अंतर्गत बड़ाघघरी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां तेज बारिश के बीच अचानक वज्रपात होने से एक 19 वर्षीय युवक चंदन मड़ैया की मौत हो गई. इस घटना में एक 17 वर्षीय निर्मल मड़ैया गंभीर रूप से घायल हो गया है. दरअसल, अचानक तेज चमक के साथ वज्रपात हुआ और चंदन के हाथ में पकड़ा मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया.

यह घटना बुधवार सुबह के समय हुई जब दोनों युवक गांव के खेत की तरफ शौच करने गए थे. चंदन मड़ैया उस समय अपने मोबाइल पर कुछ देख रहा था. अचानक तेज चमक के साथ वज्रपात हुआ और चंदन के हाथ में पकड़ा मोबाइल ब्लास्ट हो गया. वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. पास में ही शौच के लिए बैठे निर्मल मड़ैया भी बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गया. 

वहीं, आसपास के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद निर्मल मड़ैया को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया. वहीं, चंदन मड़ैया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजन रोते-बिलखते नजर आए. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. पुलिस को सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी पहुंची और मामले की जानकारी ली. 

यह भी पढ़ें: No रिचार्ज, No वॉटर! स्मार्ट मीटर का 'साइड इफेक्ट', बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली युवक के मोबाइल पर गिरने से यह दुर्घटना हुई. क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है और इससे पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं घट चुकी हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

रिपोर्ट: सोहन प्रमाणिक

यह भी पढ़ें:बिहार के 38 जिलों में आज होगी भारी बारिश! 8 में ऑरेंज और 30 में येलो अलर्ट जारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;