Akash Deep Net Worth: आज टीम इंडिया के हीरो, कभी बिहार की गलियों में करते थे संघर्ष, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829082

Akash Deep Net Worth: आज टीम इंडिया के हीरो, कभी बिहार की गलियों में करते थे संघर्ष, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Akash Deep Net Worth: बिहार के सासाराम में जन्मे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट झटके और भारत को 336 रन से जीत दिलाई. वे इंग्लैंड में ऐसा करने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बने. इस प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट जगत में नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

बिहार के आकाश दीप ने इंग्लैंड में रचा इतिहास
बिहार के आकाश दीप ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

Akash Deep Net Worth: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने पहली पारी में 88 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट झटके. इस तरह वे इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. उनसे पहले यह कारनामा 1986 में चेतन शर्मा ने किया था.

39 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
आकाश दीप का यह प्रदर्शन सिर्फ मैच जिताने वाला नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी रहा. उन्होंने 39 साल बाद इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दोहराया. आकाश ने यह कारनामा उसी बर्मिंघम मैदान पर किया, जहां चेतन शर्मा ने 1986 में इतिहास रचा था. अब वे भारत के पांचवें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में दोनों पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.

संघर्ष से भरा रहा आकाश दीप का सफर
आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासाराम जिले में हुआ था. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता. जैसे-तैसे जिंदगी संभालनी शुरू ही की थी कि उनके पिता का अचानक देहांत हो गया. इस गम से परिवार अभी उबर भी नहीं पाया था कि सिर्फ 3 महीने बाद बड़े भाई की भी मौत हो गई. दो सबसे मजबूत सहारे छिनने के बाद भी आकाश ने हार नहीं मानी. अब उनकी इकलौती बहन कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे दौर में जब परिवार बिखरने की कगार पर था, आकाश दीप ने अपनी मेहनत को ही सहारा बनाया. आज की जीत के बाद उन्होंने कहा, 'मैं ये मैच अपनी बहन को समर्पित करता हूं जो इस समय सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं.' गरीबी, गम और संघर्ष से जूझने के बाद आकाश दीप ने क्रिकेट को अपना रास्ता बनाया. वह बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया. उनकी तेज गेंदबाजी, सटीक लाइन-लेंथ और जज्बे ने उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचाया. 2024 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और आज 2025 में उन्होंने 10 विकेट लेकर साबित कर दिया कि संघर्ष की आग में तपे हुए लोग ही इतिहास लिखते हैं.

2024 में इंटरनेशनल डेब्यू
आकाश दीप को 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही सीरीज में यह साबित कर दिया कि वे भारतीय पेस अटैक का मजबूत स्तंभ बन सकते हैं. उनकी लाइन, लेंथ और स्पीड में जो नियंत्रण है, वह उन्हें दूसरों से अलग करता है.

IPL से बढ़ी कमाई
आकाश दीप की कमाई का सबसे बड़ा जरिया IPL रहा है. 2022 में RCB ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था, लेकिन 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 8 करोड़ में साइन किया. IPL में अब तक उन्होंने 6 मैच खेलकर 3 विकेट लिए हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 37 करोड़ आंकी गई है.

कहां से होती है कमाई? जानिए आकाश दीप की इनकम सोर्स

  • IPL कॉन्ट्रैक्ट्स
  • इंटरनेशनल मैच फीस
  • बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से वेतन
  • ब्रांड एंडोर्समेंट
  • निजी निवेश और विज्ञापन

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक वे हर महीने 3 से 4 लाख रुपये तक कमा रहे थे, जिसमें उनकी अधिकांश आय क्रिकेट से ही हुई है. IPL में उनकी बड़ी बोली लगने के बाद अब उनकी ब्रांड वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- पटना पहुंचे दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, सीएम नीतीश और भाषा विवाद पर दी बेबाक राय

DISCLAIMER: इस लेख में दी गई आकाश दीप की कमाई, करियर ग्रोथ और नेट वर्थ से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक स्रोतों, मीडिया रिपोर्ट्स और अनुमानों पर आधारित है. वास्तविक आंकड़े समय, करियर ग्रोथ और अनुबंधों के अनुसार बदल सकते हैं. पाठकों से अनुरोध है कि वे इस जानकारी को शैक्षणिक और प्रेरक उद्देश्य के लिए देखें, न कि किसी वित्तीय सलाह के रूप में.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;