Bihar Weather Today: बिहार में तूफानी बारिश मचा रही तबाही, ठनका ले रही जान, 18 अप्रैल तक डराने वाला IMD अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2715388

Bihar Weather Today: बिहार में तूफानी बारिश मचा रही तबाही, ठनका ले रही जान, 18 अप्रैल तक डराने वाला IMD अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही तूफानी बारिश और वज्रपात ने तबाही मचाया हुआ है. राज्य के अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज से लेकर 18 अप्रैल तक राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

बिहार में बारिश मचा रही तबाही
बिहार में बारिश मचा रही तबाही

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में कई दिनों से बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने प्रदेश में तबाही मचाई हुई है. अलग-अलग जगहों पर तेज आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगभग 80 लोगों की जान चली गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य का मौसम अभी कुछ दिनों तक इसी प्रकार बना रहेगा. मौसम विषेशकों ने 18 अप्रैल तक राज्य में आंधी-तूफान, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना को जताया है. आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Photo: कहीं पेड़ टूट तो कहीं बिजली के पोल्स, बिहार में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही

पिछले कुछ दिनों से राज्य में हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इससे किसानों को भी फसलों की क्षति का भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, हुई बारिश से प्रदेश के लगातार बढ़ते तापमान की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. लोगों को भीषण गर्मी और पसीने से राहत मिली है. राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है.  

अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है. रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

बता दें कि आज सुबह से ही नालंदा में तेज गति से धूल भरी आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. कई जगहों पर आकाशीय बिजले गिरने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, वज्रपात की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है. यह घटनाएं जिले के करायपरसुराय, चंडी और नगरनौसा प्रखंडों से जुड़ी हैं. हालांकि, अभी तक इन घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: आपदा से निपटने के लिए तैयार है विभाग, कंट्रोल रूम में कॉल के जरिए दीजिए सूचना

वहीं, बेगूसराय में आई आंधी और तूफान ने काफी तबाही मचाई है. इस आंधी तूफान के कारण कई विशाल पेड़ और घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बता दें कि बीती रात बेगूसराय जिले में तेज आंधी और तूफान सहित बारिश के कारण जगह-जगह पर विशाल पेड़ गिर गया और कई झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. लोग इसकी वजह से रात में काफी परेशान हो गए. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;