Bihar Weather Today: बिहार में धूप-छांव का चलेगा खेल! बारिश बढ़ाएगी टेंशन, क्या सच में बदल गया मौसम?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2704031

Bihar Weather Today: बिहार में धूप-छांव का चलेगा खेल! बारिश बढ़ाएगी टेंशन, क्या सच में बदल गया मौसम?

Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. आज राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं, राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले 2 दिनों तक कुछ खास बदलाव होने का आसार नहीं है.

कुछ जिलों में बारिश के आसार
कुछ जिलों में बारिश के आसार

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. अप्रैल के महीने में ही राज्य में लू जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों को पसीना और गर्मी की मार को झेलना पड़ रहा है. एक बार फिर राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पछुआ हवा बहने के कारण आज प्रदेश का मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बिहार के चार जिले गोपालगंज, बक्सर, कैमूर और रोहतास के कुछ स्थानों पर आज गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इन जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. पटना सहित आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की भी संभावना है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Astha Singh: फैंस के सिर चढ़ बोल रही आस्था सिंह की खूबसूरती, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दिवाने!

मौसम विभाग के अनुसार, 72 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बुधवार को राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहा.राजधानी के अधिकतम तापमान में बुधवार को सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बीते दिन पटना का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, 37.5 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया और गोपालगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: इंटर की परीक्षा में बहन से आया कम नंबर, परेशान छात्रा ने की खुदकुशी

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
3 अप्रैल, गुरुवार को राज्य का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22  डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22  डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. 

इनपुट - शिवम कुमार के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;