Bihar Weather Today: बिहार में 5 दिनों तक नहीं पड़ेगी गर्मी, होगी बारिश, शिमला-मसूरी जैसा होगा फील!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2707475

Bihar Weather Today: बिहार में 5 दिनों तक नहीं पड़ेगी गर्मी, होगी बारिश, शिमला-मसूरी जैसा होगा फील!

Bihar Weather Update: बिहार के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. 

 

अगले 5 दिन बारिश के आसार
अगले 5 दिन बारिश के आसार

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में ही लोगों को प्रचंड गर्मी का कहर सताने लगा है. राज्य के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश का तापमान अभी ही सामान्य ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार होने वाला है. अधिकतम-न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होने वाली है. बीते दिन शनिवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी के पुपरी का 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रोहतास के डेहरी का 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य में अगले 5 दिनों तक बारिश होने के आसार है. 

ये भी पढ़ें: बक्सर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत, 4 घायल

बारिश अलर्ट 
आईएमडी के मुताबिक, आज 6 अप्रैल, दिन रविवार को राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. तेज धूप होने के कारण लोगों को गर्मी और पसीने का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कल से एक बार फिर मौसम में बदलाव दर्ज किया जाएगा. 7 से 11 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी. 

ये भी पढ़ें: पटना में रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर वाहनों की एंट्री बंद

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. इसके बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. रविवार को राज्य का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;