चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके तीन साथियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है.
Trending Photos
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीमों ने मिलकर कोलकाता के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में तौसीफ उर्फ बादशाह, उसका मौसेरा भाई निशु खान, भीम और हर्ष शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए चारों शूटरों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी दी कि अपराधियों के कोलकाता में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई थी. पूछताछ में पता चला कि तौसीफ अपने मौसेरे भाई निशु के घर पर छिपा हुआ था.
तौसीफ पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन केस दर्ज हैं. वहीं निशु पर रंगदारी और हत्या की कोशिश के मामले पहले से दर्ज हैं. हर्ष और भीम पटना के दीघा क्षेत्र के रहने वाले हैं और तौसीफ को फरार कराने में इन्होंने मदद की थी.
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में कुल 9 लोग शामिल थे. चार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा हथियार सप्लाई करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. पुलिस फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का एलान, जन सुराज से टिकट पाने के लिए पहचान नहीं, काबिलियत जरूरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!