बिहार की राजनीति में मतदाता सूची और EPIC कार्ड को लेकर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पटना ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र भेजते हुए उनकी 2 अगस्त 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उल्लिखित EPIC कार्ड की प्रति और उससे संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.
Trending Photos
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद गहराता जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जारी विवाद के बीच पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर पत्र जारी कर उनसे दूसरा EPIC कार्ड मांगा है. प्रशासन का कहना है कि तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन दस्तावेजों का ज़िक्र किया था, वे अब तक जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराए गए हैं.
तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया EPIC नंबर RAB2916120 चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है. जब इस नंबर की जांच की गई तो ‘No Record Found’ दिखा. इसके बाद आयोग ने उनसे इस EPIC की मूल प्रति और स्पष्टीकरण मांगते हुए नया नोटिस भेजा है.
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि तेजस्वी यादव का मान्य EPIC नंबर RAB0456228 है, जो पाटलिपुत्र विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204, मतदाता क्रमांक 416 से जुड़ा है. यही नंबर उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भी इस्तेमाल किया था.
चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की है कि मतदाता सूची में सुधार के लिए आगे आएं. आयोग का कहना है कि उसका उद्देश्य अयोग्य नाम हटाना और योग्य नागरिकों को जोड़ना है. आयोग ने यह भी दोहराया कि निष्पक्ष चुनाव कराना उसकी प्राथमिकता है.
चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए ताज़ा नोटिस का अब तक तेजस्वी यादव की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. इससे पहले तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि उनके EPIC नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसे एक राजनीतिक साजिश बताया था.
चुनाव आयोग फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है. अगर प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव द्वारा दिखाया गया EPIC नंबर फर्जी पाया गया, तो यह मामला उनके लिए कानूनी रूप से गंभीर रूप ले सकता है.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा उपसभापति को लिखा पत्र, SIR पर चर्चा की मांग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!