Patna News: कितनी अलर्ट है पटना पुलिस? रात में राजधानी का रियलिटी चेक देखें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2847627

Patna News: कितनी अलर्ट है पटना पुलिस? रात में राजधानी का रियलिटी चेक देखें

Patna Police: रात 12 बजे से रात 3 बजे तक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमकर पुलिस की कार्यशैली को चेक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस एक्टिव नजर आई तो कुछ जगहों पर कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला.

पटना पुलिस
पटना पुलिस

Patna Police Reality Check: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पहले कहा जाता था- बिहार में बहार है, सुशाशन की सरकार है. लेकिन जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आपराधिक घटनाए घटी हैं, इसके बाद कहा जा रहा है बिहार में अपराधियों का राज है. यह गुंडाराज है. राजधानी पटना में हाल ही में कुछ घटनाएं घटीं, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई. हालांकि, बाद में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई भी हुई. इस कार्रवाई के बाद अपराध नियंत्रण करने को लेकर पटना पुलिस रात के समय कितना एक्टिव और अलर्ट है, Z Media ने इसका रियलिटी चेक किया. हमारे संवाददाता रात 12 बजे से रात 3 बजे तक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमे और पुलिस की गतिविधि को चेक किया.

हमारी टीम सबसे पहले रात के 12:15 बजे गांधी मैदान के पास पहुंची. जहां SDPO 2 टाउन प्रकाश शर्मा गांधी मैदान थाना के पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर एक्टिव नजर आए. यहां पुलिसकर्मी एक-एक गाड़ी को रोक कर तलाशी ले रहे थे. चेकिंग के दौरान गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है, बड़ी गहनता से इसकी जांच की जा रही थी. इसके बाद रात 01 बजे के करीब हमारी टीम बेली रोड होते हुए राजा बाजार के पास पारस अस्पताल के बाहर पहुंची. पारस अस्पताल के आस-पास कहीं कोई पुलिस गाड़ी या पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जबकि इसी अस्पताल के अंदर इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी. अस्पताल के बाहर एक दुकानदार ने बताया कि इस घटना के बाद से पुलिस रात को चक्कर काटती रहती है. 

ये भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ समेत पांचों शूटर गिरफ्तार, कई मददगार भी धरे गए

रात 01 बज कर 40 मिनट पर हमारी टीम आर ब्लॉक गोलंबर पर पहुंची, जहां सचिवालय थाना की पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आई. हालांकि, पुलिस के चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक बिना जांच कराए भाग निकले. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार काफी रफ्तार में पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. रात 01:50 में पटना जंक्शन के बाहर टीम पहुंची. पटना जंक्शन के बाहर कोतवाली थाना की गाड़ी तो थी लेकिन ना तो ड्राइवर था और ना ही पुलिसकर्मी. वहां बैठे पटना नगर निगम के एक कर्मी ने बताया कि मार्केट के अंदर जांच करने गए होंगे. काफी देर इंतजार करने पर भी दूर-दूर तक कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. रात 02:06 मिनट पर हमारी टीम डाक बंगला चौराहा पहुंची, जहां कोतवाली थाना की पुलिस अलर्ट पर थी. यहां भी देर रात में गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली जा रही थी. कार की डिग्गी खुलवाकर देखा जा रहा था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;