Faceless Scheme Case: सीबीआई ने फेसलेस असेसमेंट स्कीम से जुड़े रिश्वत मामले में पटना में आयकर उपायुक्त और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमिश्नर के साथ सहयोगी दिनेश कुमार पर फेसलेस योजना को विफल करने का आरोप है.
Trending Photos
Patna News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 25 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को आयकर विभाग के उपायुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी दिनेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों पर फेसलेस आयकर असेसमेंट स्कीम में गड़बड़ी करने के आरोप है और इसी के तहत गिरफ्तारी हुई है.
6 फरवरी, 2025 को इन स्थानों पर हुई थी छापेमारी
दरअसल, आयकर विभाग की शिकायत के बाद सीबीआई की तरफ से शुरू की गई व्यापक जांच के सिलसिले में ये गिरफ्तारियां की गई हैं. जांच के दौरान पहले 6 फरवरी, 2025 को दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरु और केरल समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी. इन तलाशियों के दौरान अधिकारियों ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और रिश्वतखोरी के सबूत जब्त किए थे.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है केस
सीबीआई ने उपायुक्त, दो आयकर निरीक्षकों, 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक निजी व्यक्ति और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपों में रिश्वत के बदले कर निर्धारण में हेरफेर करने के लिए आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार शामिल है, जिससे कर प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई फेसलेस योजना की अखंडता को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें:'32 साल की उम्र में 52 संपत्ति के मालिक', तेजस्वी यादव पर मंगल पांडेय का बड़ा बयान
पश्चिम चंपारण के निवासी हैं दिनेश कुमार अग्रवाल
बता दें कि , दिनेश कुमार अग्रवाल पश्चिम चंपारण के निवासी हैं. वह वाल्मीकिनगर से पूर्व निर्दलीय लोकसभा उम्मीदवार रहे हैं.
यह भी पढ़ें:गर्भवती थी डांसर, कई लोगों से था संबंध, प्रेमी ने सपना को मार डाला, पुलिस का खुलासा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!