Khan Sir Reception Party: 6 जून को खान सर की बेगम का दीदार करेंगे स्टूडेंट, होगी ग्रैंड पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2784714

Khan Sir Reception Party: 6 जून को खान सर की बेगम का दीदार करेंगे स्टूडेंट, होगी ग्रैंड पार्टी

Khan Sir Reception Party News: खान सर 6 जून को पटना में अपने कोचिंग के छात्रों को भोज पार्टी का आयोजन करेंगे. इस दिन छात्र खान सर की बेगम का दीदार कर सकते हैं. बता दें कि 2 जून को खान सर ने रिसेप्शन का आयोजन किया था. 

6 जून को खान सर की बेगम का दीदार करेंगे स्टूडेंट
6 जून को खान सर की बेगम का दीदार करेंगे स्टूडेंट

Khan Sir Reception Party: खान सर ने 2 जून, 2025 सोमवार की रात को पटना में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं, जिसमें उनकी पत्नी एएस खान पहली बार नजर आईं. खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को दी थी. तब खान सर ने क्लास में बच्चों से कहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच हम शादी कर लिए. हमने सोचा कि सबसे पहले ये खबर आप लोगों को सुनाऊंगा, क्योंकि आप लोग मेरी दुनिया हो. आप लोगों के लिए 6 जून को एक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

खान सर और उनकी पत्नी एएस खान का भव्य रिसेप्शन
पटना में खान सर और उनकी पत्नी एएस खान ने एक शादी का रिसेप्शन आयोजित किया. समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए हैं. शादी के जश्न के लिए नई-नवेली दुल्हन ने लाल लहंगे और घूंघट में अपना पूरा चेहरा ढक लिया. एएस खान के दुल्हन के लाल लहंगे में भारी सोने की जरदोजी कढ़ाई, सीक्विन और पूरे लहंगे पर नाजुक सोने की जाल का काम किया गया था. 

यह भी पढ़ें:प्लीज मत लीजिए! इस गैंग से बाइक पर छूट, लोन के नाम पर 400 लोगों से फ्रॉड

खान सर की पत्नी एएस खान ने एक हाफ स्लीव, भारी कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें गोल नेकलाइन, एक टेलर्ड फिट और क्रॉप्ड हेम लेंथ थी. लहंगे की स्कर्ट के लिए, यह ए-लाइन सिल्हूट, लेयर्ड घेरा और फ्लोर-स्वीपिंग हेम लेंथ के साथ आता है. एएस खान ने साड़ी के पल्लू की तरह अपने फ्रेम के चारों ओर दुपट्टा लपेटकर और अपने सिर पर घूंघट डालकर अपने लुक को पूरा किया, जो उनके आधे से ज़्यादा चेहरे को ढक रहा था.

यह भी पढ़ें:Video: खान सर की रिसेप्शन पार्टी में ये कौन 5 किलो सोना पहनकर पहुंच गया?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;