Bihar Human Rights Commission: भारत एक लोकतंत्र देश है. यहां पर हर व्यक्ति को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार मिला है. साथ ही मानवाधिकार संरक्षण का भी अधिकार दिया गया है.
Trending Photos
Human Rights Protection: अगर किसी को भी यातना या क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार या दंड दिया जाता है, तो उसको ह्यूमन राइट्स के तहत सुरक्षा प्रदान किए गया है. पूरे भारत में मानवाधिकार संरक्षण का हक और अधिकार सभी लोगों के दिया गया है. वहीं, बिहार मानवाधिकार आयोग की स्थापना भी की गई है. इसकी स्थापना 3 जनवरी, 2000 की गई थी.
बिहार मानवाधिकार आयोग (BHRC) में लोक सेवकों की तरफ से मानवाधिकारों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज करना होता है. इसका काम शिकायतों की जांच करना, जेलों और हिरासत केंद्रों का दौरा करना, कानूनों की समीक्षा करना और मानवाधिकारों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उपायों की सिफारिश करना है.
कैसे पहुंचे जानिए
आप पटना स्थित बीएचआरसी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसकी जानकारी अक्सर एनएचआरसी की वेबसाइट या बीएचआरसी के समर्पित पोर्टल पर मौजूद होते हैं. यहां जाने से पहले आप सभी दस्तावेज सही रखिए. सभी आवेदनों, शिकायतों, रसीदों की प्रतियां रखें.
यह भी पढ़ें: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ
प्राधिकरण को जानिए
आप सेवा या समस्या के लिए जिम्मेदार सही सरकारी विभाग या अधिकारी की पहचान करें. कभी-कभी, आपको अपने आवेदनों या शिकायतों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता हो सकती है. अगर आप अनिश्चित हैं, तो सलाह के लिए कानूनी सहायता प्राधिकरणों, गैर सरकारी संगठनों या किसी कानूनी पेशेवर से संपर्क करें.
ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना
मानवाधिकार आयोग नेटवर्क (HRCnet) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोगों दोनों के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है.
यह भी पढ़ें:राजद के 'राम' ने जदयू के 'भगवान' को दी थी शिकस्त, जगदीशपुर का जानिए सियासी समर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!