फूलन देवी की शहादत पर पटना में भव्य कार्यक्रम में गरजे मुकेश सहनी, कहा- अब मछुआरा समाज अपनी ताकत पहचाने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855125

फूलन देवी की शहादत पर पटना में भव्य कार्यक्रम में गरजे मुकेश सहनी, कहा- अब मछुआरा समाज अपनी ताकत पहचाने

पटना के बापू सभागार में वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने फूलन देवी की शहादत दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. तेजस्वी यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर भाजपा और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

फूलन देवी की शहादत पर मुकेश साहनी
फूलन देवी की शहादत पर मुकेश साहनी

पटना के बापू सभागार में वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी की ओर से फूलन देवी की शहादत दिवस पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वीआईपी कार्यकर्ता, समर्थक और आम जनता शामिल हुई. खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाएं लाल साड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचीं और फूलन देवी को पुष्पांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा कि अब महिलाएं सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं हैं, वे अन्याय और भेदभाव के खिलाफ खुलकर बोलना और संघर्ष करना जानती हैं. फूलन देवी की शहादत को उन्होंने नारी शक्ति की मिसाल बताते हुए कहा कि ऐसे प्रतीकों को भुलाया नहीं जाना चाहिए.

मुकेश साहनी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि फूलन देवी ने देश को दिखा दिया कि महिलाओं में भी शक्ति होती है और अन्याय का जवाब देना आता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों और पिछड़ों की ताकत को छीनने की साजिश कर रही है. उन्होंने लोगों से कहा, 'एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को पढ़ाइए, ताकि वो काबिल बनें.' उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करनी है ताकि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वे खुद उपमुख्यमंत्री बनें.

मुकेश साहनी ने आगे कहा कि यदि लालू यादव मुख्यमंत्री न बने होते तो गरीब का बेटा आज भी कुर्सी के सपने नहीं देख सकता था. उन्होंने वोट के अधिकार को सबसे बड़ी ताकत बताया और जनता से अपील की कि वे किसी भी कीमत पर वोटर लिस्ट से अपना नाम न कटने दें.

कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश साहनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि फूलन देवी की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है. 20 साल से सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार अब थक चुकी है. उन्होंने कहा, 'एक ही बीज 20 साल लगाओगे तो खेत बंजर हो ही जाएगा. अब नए ब्रांड की जरूरत है.'

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा और नीतीश सरकार गरीबों का वोट छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस साजिश के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. तेजस्वी ने जनता से एक और मौका मांगते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो वह मुकेश साहनी के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे और नया बिहार गढ़ेंगे.

इस आयोजन के जरिए जहां फूलन देवी को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं एक बड़ा सामाजिक और राजनीतिक संदेश भी दिया गया. यह कार्यक्रम आने वाले विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में सामाजिक न्याय, आरक्षण और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के एजेंडे को और मजबूत करता दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव को जान का खतरा', सदन में राबड़ी देवी का बड़ा दावा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;