Patna Metro: बिहार सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.49 किलोमीटर का एलिवेटेड सेक्शन) पर 15 अगस्त 2025 से परिचालन शुरू कर दिया जाए. इसमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन शामिल होंगे. इस रूट पर बड़ी तेजी के साथ रातो-दिन काम किया जा रहा है.
Trending Photos
Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो दौड़ाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश ने आगामी 15 अगस्त को पटना मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है और मुख्यमंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अक्सर अचानक से पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, हर कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पटना मेट्रो से जुड़े अपडेट लेते रहते हैं. अब पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार अब मेट्रो ट्रेन लीज पर लेने जा रही है.
जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार करीब तीन वर्ष के लिए तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन किराये पर लेगी और इस पर 21.15 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. सरकार का अभी फोकस पटना मेट्रो रेल के कॉरिडोर का विकास और देखरेख पर है. इसके लिए सरकार अभी ट्रेन को खरीदने पर पैसा बर्बाद करने की जगह ट्रेन को लीज पर लेने का विचार कर रही है. वहीं अगस्त 2025 से मार्च 2028 तक पटना मेट्रो के सभी कॉरिडोर के रखरखाव पर 179.37 करोड़ रुपये भी खर्च होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (15 जुलाई) को हुई कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृत दी गई.
ये भी पढ़ें-Patna Metro: 'पटना मेट्रो में आपका स्वागत है...', जल्द सुनने को मिलेगी यह आवाज, कल से शुरू होगा ट्रायल
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के संचालन एवं रखरखाव जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपी है. बता दें कि पहली मेट्रो के कोच पटना पहुंच चुके हैं. प्राथमिकता कॉरिडोर पर लगभग 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य एक महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. पटरी और केबल बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है. साथ ही स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट को भी लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है. जिसके बाद इस महीने के अंत ट्रेनों का पहला ट्रायल लिया जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!