Operation Sindoor: बिहार के एक व्यक्ति ने भारत के आतंकवाद विरोधी हमलों के बाद नवजात बेटी का नाम 'सिंदूर' रखा है. बच्ची के पिता ने कहा कि हमारी बेटी का जन्म 7 मई की सुबह 9 बजे हुआ था, इसलिए हमने उसका नाम सिंदूर रखा है.
Trending Photos
Operation Sindoor: बिहार में एक दंपत्ति ने अपनी नवजात बेटी का नाम 7 मई को 'सिंदूर' रखा, जिस दिन भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. पिता कुंदन कुमार मंडल ने यह नाम इसलिए चुना, क्योंकि बेटी का जन्म ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ. उन्होंने ने बताया कि भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था. कुंदन कुमार मंडल ने कहा कि हमारी बेटी का जन्म 7 मई की सुबह 9 बजे हुआ था, इसलिए हमने उसका नाम सिंदूर रखने का फैसला किया.
दरअसल, बिहार के कटिहार जिले के एक छोटे से अस्पताल में कुंदन कुमार मंडल ने अपनी नवजात बेटी को गोद में लिया और तुरंत उसका सिंदूर रखा. जिस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. उस दिन खुश पिता ने अपनी 15 घंटे की बेटी का नाम सिंदूर रखा.
यह भी पढ़ें:Video: फूट-फूटकर रोने लगी त्रिशा कर मधु, आखिर ऐसा क्या हुआ?
नवजात बच्ची सिंदूर की मौसी ने दूध पिलाते हुए कहा कि वह खुश है कि नवजात का नाम आतंकवाद विरोधी हमलों से मिलता-जुलता है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने भी नाम को मंजूरी दी और इसे एक सही कदम बताया. जबकि सिंदूर अपने नाम के महत्व को समझने के लिए बहुत छोटी है, उसके परिवार को उम्मीद है कि वह बड़ी होकर इसका पूरा अर्थ समझ जाएगी. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार का सीधा जवाब था, जिसमें 26 नागरिक मुख्य रूप से हिंदू पुरुष, आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे.
यह भी पढ़ें:'...ले रही हूं मजा', भोजपुरी एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर छीना सबका सुकून!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!