Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पीएमआरसीएल और डीएमआरसी के अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया. मेट्रो का ट्रायल जितनी जल्दी शुरू हो जाएगा, उद्घाटन तारीख उतनी जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी.
Trending Photos
Patna Metro Big Update: पटना मेट्रो को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. राजधानी में मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए पीएमआरसीएल ने अपने काम की रफ्तार को बढ़ा दिया है और अब रातो-दिन निर्माण कार्य किया जा रहा है. दरअसल, पहले पटना मेट्रो का 15 अगस्त को उद्घाटन होना था, लेकिन निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाने के कारण इसे टालना पड़ा. इसके बाद 23 अगस्त की डेट फाइनल की गई, लेकिन फिर इसे भी आगे बढ़ाना पड़ा. अब सितंबर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की कोशिश की जा रही है. उद्घाटन की पहली दो तारीखें स्थगित हो जाने के कारण इस बार टाइमलाइन सेट नहीं की गई है. हालांकि, कहा जा रहा है कि पटनावासियों का मेट्रो में सफर करने का सपना अब हकीकत के और करीब पहुंच गया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मेट्रो का ट्रायल रन होगा. विद्युत निरीक्षण के पूरा होने के बाद अब मेट्रो परियोजना के अगले चरण में ट्रायल रन को लेकर तैयारी शुरू की जाएगी. पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू करने के लिए रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस), ऑक्जिलरी सब स्टेशन (एएसएस), फीडर लाइन, डिपो लाइन और अन्य महत्वपूर्ण ऑन-साइट विद्युत कनेक्शनों की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीनियर अधिकारियों ने जगदीश कुमार भी इस इंस्पेक्शन में मौजूद रहे और पूरे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- राजगीर में Asia Rugby Under-20 में बिहार की बेटियों ने बढ़ाया राज्य का मान
वहीं उद्घाटन तारीख को आगे बढ़ाए जाने को लेकर पीएमआरसीएल ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. पीएमआरसीएल ने कहा कि हर लाइन जो हम बिछाते हैं, उसमें सुरक्षा पहले आती है, यही कारण है कि संचालन शुरू होने से पहले सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन किया जा रहा है. डीएमआरसी के पूर्व सलाहकार दलजीत सिंह ने बताया कि मेट्रो संचालन से पहले कम-से-कम एक महीने तक ट्रेनिंग, सेफ्टी और सिस्टम टेस्टिंग अनिवार्य होती है. इस प्रक्रिया को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अब मेट्रो का ट्रायल जितनी जल्दी शुरू हो जाएगा, उद्घाटन तारीख उतनी जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!