Patna Metro News: आगामी 15 अगस्त के मौके पर पटना मेट्रो की सौगात लोगों को देने को लेकर तेजी से काम हो रहा. इस बीच पटना में मेट्रो पटरी पर भी आ गई है. दूसरी तरफ बाकी कॉरिडोर को लेकर पीएमआरसीएल की एमडी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग करके उन्हें दिशा-निर्देश दिए.
Trending Photos
Patna Metro Update: पटना मेट्रो के उद्घाटन में अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं. 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी. पटना मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. ट्रायल के लिए मेट्रो ट्रेन पटरियों पर उतर चुकी है. वहीं दूसरी ओर पटना मेट्रो के बाकी कॉरिडोर का क्या हाल है, इसको लेकर पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की एमडी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए. पीएमआरसीएल ने एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में कहा कि हर मील के पत्थर के पीछे एक टीम होती है जो कभी नहीं रुकती.
ट्वीट में आगे कहा गया कि पीएमआरसीएल में काम कभी नहीं रुकता- चाहे वह निर्माण स्थल पर धूप में हो या कार्यालय में डेस्क के पीछे, पीएमआरसीएल टीम पटना मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए अथक परिश्रम कर रही है. ज़मीनी स्तर पर इंजीनियरों से लेकर योजना बनाने वाले अधिकारियों तक-हर हाथ योगदान दे रहा है, हर दिल प्रतिबद्ध है. निरंतर प्रगति की इसी भावना के साथ पीएमआरसीएल की एमडी IAS अधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने मेट्रो परियोजना से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर पीएमआरसीएल अधिकारियों के साथ एक औपचारिक चर्चा की.
ये भी पढ़ें- Bihar Voter List SIR: पहला चरण अंतिम दौर में, 55 लाख नाम हटाने की तैयारी
इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, विचारों का आदान-प्रदान हुआ और स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए. ये सब पटना के लोगों को एक विश्वस्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान करने के साझा दृष्टिकोण के साथ. पीएमआरसीएल ने कहा कि उनके निर्देशों और अंतर्दृष्टि ने टीम को सीमाओं को आगे बढ़ाने और और भी अधिक जुनून के साथ आगे बढ़ने के लिए और अधिक ऊर्जावान बनाया है. यह सिर्फ़ एक परियोजना नहीं है—यह एक मिशन है, जो हर स्तर पर समर्पण से प्रेरित है. हमारे साथ बने रहिए, पटना. भविष्य आ रहा है - एक ट्रैक, एक किरण, एक समय में एक प्रयास.