Patna Metro: पटना मेट्रो में महिलाओं के लिए CM नीतीश कर रहे खास इंतजाम, मिलेगी ये विशेष सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2868303

Patna Metro: पटना मेट्रो में महिलाओं के लिए CM नीतीश कर रहे खास इंतजाम, मिलेगी ये विशेष सुविधा

Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो स्टेशन से महिलाओं को पिंक बस की सुविधा मिलेगी. सीएम नीतीश ने यह फैसला महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. अब लोगों को सिर्फ पहली मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Patna Metro Latest Update: पटना मेट्रो के शुभारंभ की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. पहले पटना मेट्रो का उद्घाटन 15 अगस्त को होना था, लेकिन राजधानी में हो रही भारी बारिश के कारण इसे अब 23 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. पटना मेट्रो का इंतजार भले ही लंबा हुआ हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें पब्लिक को मिलने वाली सहूलियतों से कोई समझौता नहीं करने वाले हैं. मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो स्टेशन तक महिलाओं के लिए पिंक बस की सुविधा मिलेगी.

बिहार सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो से यात्रा करने के बाद अब महिलाओं को सीधे पिंक बस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSTDC) ने विशेष योजना तैयार की है. जिसके तहत हर मेट्रो स्टेशन को पिंक बस सेवा से जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह से पटना मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि पहले चरण में मेट्रो का परिचालन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक किया जाएगा. इस मार्ग में कुल पांच स्टेशन होंगे ISBT, जीरोमाइल, भूतनाथ और खेमनीचक. इन स्टेशनों को पिंक बसों से जोड़ा जाएगा ताकि महिला यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश का एक और मास्टर स्ट्रोक, TRE-4 से शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल होगा लागू

हालांकि, 23 अगस्त से पटना मेट्रो का संचालन केवल तीन स्टेशनों- ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ पर ही होगा. मेट्रो सेवा शुरू होते ही 10 पिंक बसें पटना के प्रमुख क्षेत्रों गांधी मैदान, बोरिंग रोड, सगुना मोड़, पाटलिपुत्र स्टेशन, पटना सिटी आदि तक चलाई जाएंगी. यह सेवा खासकर महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होगी, जिससे वे मेट्रो स्टेशन से घर या ऑफिस तक सीधे और सुरक्षित पहुंच सकें.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;