Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में आज (बुधवार, 30 जुलाई) की सुबह-सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Trending Photos
Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में आज (बुधवार, 30 जुलाई) की सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक यात्री बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर मंगूपुर गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक सवारी बस जो पाली से चलकर पटना आ रही थी. महंगु पुर गांव के नजदीक पहुंचते ही बस एक सवारी को चढ़ने के लिए गाड़ी साइड करने लगी. इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक की पीछे से बस में टक्कर लगते ही ट्रक सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस के आगे के भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे.
हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बस से बाहर निकाला. लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी. वही बस में सवार यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि वह विक्रम से देवघर के लिए लंगर (भंडारा) का सामान लेकर पटना जा रहे थे. अचानक जानीपुर के मुख्य मार्ग मंगूपुर के नजदीक बस में तेज झटका लगा. वे बस के आगे के भाग से टकरा गए और घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बस में लगभग 25 लोग सवार थे. सभी लोगों को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकला. वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि घायल लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 38 जिलों में आज होगी भारी बारिश! 8 में ऑरेंज और 30 में येलो अलर्ट जारी
दूसरी ओर पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजीचक में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेंपो और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चौक निवासी सुजीत उर्फ बोचा के रूप में हुई है. अन्य घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने दानापुर गांधी मैदान के पास मुख्य सड़क को सुबह से जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि दीघा थाना और ट्रैफिक थाना एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं, जिससे न्याय नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोगों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया गया. हादसे में शामिल पिकअप और टेंपो को जब्त कर लिया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!