'दुनिया का गौरव है बिहार', पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2826012

'दुनिया का गौरव है बिहार', पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में किया ऐलान

PM Modi News: पीएम मोदी ने कहा कि कहा, बनारस, पटना, कोलकाता, और दिल्ली भारत में शहर हैं, लेकिन ये यहां सड़कों के नाम भी हैं. नवरात्रि, महाशिवरात्रि, और जन्माष्टमी यहां उत्साह और गर्व के साथ मनाए जाते हैं. चौताल और बैठक गण यहां आज भी फल-फूल रहे हैं.

मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में बिहार को बताया गौरव
मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में बिहार को बताया गौरव

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आप सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े, आप भारत से दिल से जुड़े हैं. भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है.

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताया. उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. कमला खुद वहां जाकर भी आई हैं और लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. 

उन्होंने कहा कि बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है. लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी. मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे.

यह भी पढ़ें:बहुत जल्द लौटेगी मोनिका, दरभंगा से लापता छात्रा की तलाश जारी: शाम्भवी चौधरी

त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे. आप सिर्फ खून या उपनाम से ही नहीं जुड़े हैं. आप अपनेपन से भी जुड़े हैं. भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! रक्सौल से देवघर तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;