क्या अलग राह पकड़ चुके हैं तेज प्रताप यादव? रक्षा बंधन से पहले बहनों को किया अनफॉलो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855378

क्या अलग राह पकड़ चुके हैं तेज प्रताप यादव? रक्षा बंधन से पहले बहनों को किया अनफॉलो

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट से अपनी तीन बहनों समेत पार्टी के आधिकारिक अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. यह कदम उस समय आया है जब वह पहले ही पार्टी से निष्कासित हैं और निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं.

रक्षा बंधन से पहले तेज प्रताप ने बहनों को किया अनफॉलो
रक्षा बंधन से पहले तेज प्रताप ने बहनों को किया अनफॉलो

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. तेज प्रताप ने अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को अपने एक्स अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है. तेज प्रताप यादव के इस कदम को परिवार से दूरी बनाने की शुरुआत माना जा रहा है.

तेज प्रताप यादव ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और विश्वास का प्रतीक है, लेकिन तेज प्रताप के इस फैसले को पारिवारिक रिश्तों में खटास के तौर पर देखा जा रहा है. राजनीतिक और निजी कारणों से पहले से ही अलग-थलग पड़े तेज प्रताप ने अपनी बहनों को अनफॉलो करके एक नया संकेत दिया है.

तेज प्रताप यादव पहले एक्स पर कुल 19 लोगों को फॉलो करते थे, लेकिन अब उन्होंने इस संख्या को घटाकर केवल 6 कर दिया है. अब वे जिन कुछ लोगों को फॉलो कर रहे हैं, उनमें पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, समाजवादी नेता अखिलेश यादव, अभिनेता रितेश देशमुख और उनका अपना संगठनात्मक अकाउंट 'टीम तेज प्रताप यादव' शामिल हैं.

हाल ही में एक वायरल तस्वीर मामले में तेज प्रताप यादव पर पार्टी नेतृत्व ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद लालू यादव ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. तभी से तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर भावनात्मक और मोटिवेशनल पोस्ट डालते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई इंस्टाग्राम आईडी शेयर करते हुए लिखा, 'सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है…'

तेज प्रताप यादव हाल के दिनों में पार्टी से अलग राह अपनाते दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान जब विपक्ष के अन्य विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे, तब वे सफेद कुर्ता पहनकर मुस्कुराते नजर आए. वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने, अपनी नई पार्टी बनाने और महुआ से फिर से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा ने पहले ही उन्हें सुर्खियों में ला दिया था. अब सोशल मीडिया पर परिवार से दूरी बना लेने की खबर ने इस कड़ी को और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;