Patna Vegetable Market: बिहार का राजधानी पटना में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बैंगन से लेकर मिर्च तक सबके दाम दोगुने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से आई बाढ़ ने फसलों को बर्बाद कर दिया, जिसकी वजह से सब्जी मंडी में माल कम पहुंच रहा है और दाम बढ़ रहे हैं.
Trending Photos
Patna News: बिहार के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाके डूब चुके है. मैदानी इलाकों में सब्जी की खेती भी प्रभावित हुई है, जिसका सीधा असर सब्जी मंडी पर पड़ रहा है. राज्य की राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. जहां पहले 50 और 60 रुपए टमाटर था, अब 80 और 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
भिंडी की कीमत भी बढ़ चुकी है. कद्दू बैगन हरी मिर्च नींबू खीरा की कीमत भी बढ़ी है. जहां भिंडी पहले ₹20 का थी, अब ₹50 किलो बिक रही है. वहीं, बैगन भी 40 और 50 रुपए केजी बाजार में उपलब्ध है.
शिमला मिर्च 120 रुपए प्रति केजी के हिसाब से मिल रहा है. हरी मिर्च भी ₹80 से लेकर 100 रुपए तक बाजारों में उपलब्ध है. बिन्स 150 से 200 रुपय KG बिक रहा है. खीरा नींबू आदि की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.
दुकानदारों ने कहा कि मैदानी इलाका डूबने की वजह से दूसरे राज्यों से सब्जी मांगना पड़ता है, इसलिए सब्जी महंगी हो गई है. सभी सब्जियों के कीमत में अचानक से वृद्धि आई है. थोक मंडी में सब्जी महंगी है, इसलिए हम लोग भी महंगा बेचते हैं.
यह भी पढ़ें: खूंटी में रुला रहीं महंगी सब्जियां, तो अंडा-बॉयलर से मिल रही राहत, चेक कीजिए रेट
खरीदारों ने कहा कि कल तक जो सब्जी ₹20 की थी आज 50 हो चुकी है, तो पहले की अपेक्षा लोग कम खरीद रहे हैं, थोड़ी कटौती कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों का मानना है कि सावन खत्म होने के साथ मांसाहारी भोजन पर भी लोग ध्यान देंगे तो सब्जी के कीमत नियंत्रण में रहेगी. अभी जो रेट है उस हिसाब से कम सब्जियां खरीद रहे लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें: बिहार के 19 जिले में गिरेगी बिजली! अगले 24 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी जारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!