Anant Singh Bail: पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत, सोनू-मोनू गोलीकांड में मिली जमानत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2868246

Anant Singh Bail: पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत, सोनू-मोनू गोलीकांड में मिली जमानत

Anant Singh Bail: सोनू-मोनू गैंग के साथ हुई फायरिंग मामले में अनंत सिंह पटना की बेऊर जेल में बंद थे. निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

अनंत सिंह
अनंत सिंह

Anant Singh Bail: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को बहुचर्चित सोनू-मोनू गोलीकांड मामले में पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इस मामले में पूर्व विधायक को जमानत दे दी है. अब अनंत सिंह जल्द ही जेल से बाहर निकल सकते हैं. बता दें कि निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब हाईकोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है, जिससे उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, उन्हें आज (मंगलवार, 05 अगस्त) की रात जेल में ही गुजारनी पड़ सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक, बेल ऑर्डर की कॉपी जेल प्रशासन को मिलने और जमानती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनंत सिंह जेल से बाहर आ सकते हैं और इस प्रक्रिया के पूरे होने में आज पूरा दिन भी लग सकता है. अगर शाम 06 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई तो अनंत सिंह को आज की रात और जेल में गुजारनी पड़ेगी. हालांकि, अनंत सिंह को जमानत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. अपने नेता की रिहाई को लेकर समर्थक एक-दूसरे में मिठाइयां बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: तेजस्वी की गलती पर लालू प्रसाद यादव की खामोशी वाली पर्दादारी

क्या है पूरा मामला?

22 जनवरी 2025 को मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में करीब 100 राउंड फायरिंग हुई थी. यह घटना तब हुई थी जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था. मुकेश ने इस बारे में अनंत सिंह से मदद मांगी थी. इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे थे, मुकेश सिंह के घर का ताला तोड़ दिए थे. इस दौरान सोनू-मोनू से उनकी बहस हो गई और तभी दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. 24 जनवरी को पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया था और अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं मोनू अभी भी फरार बताया जा रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;