कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं, अकेले दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2825042

कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं, अकेले दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Bihar Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. वह अकेले चुनाव लड़ेगी.

अरविंद केजरीवाल (File Photo)
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Bihar Chunav: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है और आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया ब्लॉक केवल लोकसभा चुनाव के लिए था.

गुजरात के विसावदर उपचुनाव का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां हमने कांग्रेस से अलग लड़कर तीन गुना अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. इसका मतलब यह है कि अब विकल्प आम आदमी पार्टी ही है. गुजरात में भी अलग चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा 30 सालों से राज कर रही है और इस राज्य को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. सूरत की बाढ़ सरकार की गलती से आई. यह भाजपा के भ्रष्टाचार का फल है. यहां युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा तो किसानों को यूरिया नसीब नहीं हो रहा. भाजपा से लोग परेशान हैं फिर भी वह जीत रही है, क्योंकि पहले विकल्प नहीं था. अब आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में उभर रही है.

यह भी पढ़ें:बिहार में NDA का चेहरा तय! BJP दफ्तर में लगे नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी की ​जीतने की हैसियत नहीं है और जो जीत भी जाता है, वो भाजपा में चला जाता है. अब भाजपा के जाने का समय आ गया है. उन्होंने गुजरात में गुजरात जोड़ो अभियान चलाने का ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव में ढाई साल बाकी हैं और हम जनता के बीच जा रहे हैं. हम गुजरात के हर घर तक 5-5 बार पहुंचेंगे और लोगों को आप से जोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:प्रधान की पत्नी बनीं अक्षरा! जानिए कौन हैं सतीश, देखिए 'सईयां जी प्रधान' का कमाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;