Ashok Choudhary News: मंत्री अशोक चौधरी ने सवाल करते हुए पूछा कि छह महीने में अब कौन-सा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा? उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी समाप्त हो जाएगी.
Trending Photos
Ashok Choudhary: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को विपक्ष को लेकर कहा कि लोकतंत्र में उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा, तो वो जनता के बीच में जाकर क्या कहेंगे. उन्हें भी तो अपना कोटा पूरा करना होता है, इसलिए वो लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.
उन्होंने कहा कि 'प्रगति यात्रा' के तहत 50 हजार करोड़ की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा भी की थी कि अब 10 लाख अतिरिक्त रोजगार की सीमा भी बढ़ रही है, ताकि किसी को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले हमारी सरकार 12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी.
तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने सवाल करते हुए पूछा कि छह महीने में अब कौन-सा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा? अब सरकार के कार्यकाल में कितना ही समय बचा है? उन्होंने विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दावा किया कि राजद 20 से 25 सीटें से ज्यादा किसी भी कीमत पर नहीं ला पाएगी. इस बात को आप लिख लीजिए. मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. राजद में लोगों को इस बात का डर है कि कहीं आने वाले दिनों में इस पार्टी में तोड़फोड़ न हो जाए, क्योंकि कुछ लोग हमारे संपर्क में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें:Bihar Budget: मील का पत्थर साबित होगा बिहार का बजट, दिलीप जायसवाल का दावा
उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी समाप्त हो जाएगी. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जितने लोग उनकी मीटिंग में जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग नीतीश कुमार को देखने के लिए आते हैं. राजद के लोग जितना ज्यादा जदयू पर हमला बोलेंगे, जदयू उतनी ही मजबूत होती जाएगी.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'यार बदल ना जाना मौसम की तरह', सड़क किनारे खेत में रोमांटिक हो रही काजल राघवानी!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!