Bihar News: बिहार में अब पुलों का भी जारी होगा हेल्थ कॉर्ड, सरकार ने दिया 15 अगस्त तक का टाइम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2363229

Bihar News: बिहार में अब पुलों का भी जारी होगा हेल्थ कॉर्ड, सरकार ने दिया 15 अगस्त तक का टाइम

Bihar News: अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है कि बिहार में जितने भी चाहे किसी भी विभाग से बने हुए पुल हो उसका हेल्थ कार्ड बनवाएंगे.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

Bihar News: बिहार में पिछले दिनों सिलसिलेवार तरीके से पुल गिरने के मामले में सरकार काफी सख्त रुख अपनाए हुए है. इस मामले की जांच में जिसकी भी कमी नजर आ रही है, उस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं ऐसी घटनाएं रिपीट ना हों, सरकार अब इसके लिए भी सतर्क है. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के साथ एक अन्य बैठक में यह निर्णय लिया है कि सभी पुलों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा और मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई जाएगी. इसका निर्देश उन्होंने सभी विभागों को दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में करीब दो लाख पुलों का निर्माण हुआ है. अब सीएम ने यह फैसला लिया है कि जिन सड़कों को बने हुए पांच साल हो चुके हैं उसका फिर से निर्माण होगा, साथ ही नये पुलों का भी निर्माण होगा. 

मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में करीब 34 हजार किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. इसमें से बहुत जल्द करीब 10 हजार किमी लंबाई में सड़कों का टेंडर कर निर्माण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि करीब 950 पुलों के निर्माण का निर्णय सरकार लेगी. उन्होंने कहा कि 40 से 50 फीसदी सड़क मेंटेनेंस में है. पांच दूसरे-तीसरे साल से ही मेंटेनेंस करना बंद कर देते हैं. इसकी सख्त मॉनीटरिंग होगी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हमारे तीन निर्माणाधीन पुल गिरे थे. अब जिनस पलों का निर्माण हुए 5 साल से ज्यादा वक्त हो गया है, उनकी मेंटेनेंस होगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी एमएलसी ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा राहुल गांधी हिंदू या मुस्लिम?

पुल गिरने के मामले में अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को भी खूब लपेटा. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को पुल और पुलिया में अंतर नजर नहीं आता है. वह सब को पुल ही कहते हैं. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि इससे पहले आप भी डेढ़ साल तक इस विभाग के मंत्री रहे हैं. आपने जांच क्यों नहीं करवाई थी? मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने पूरे देश में जिस तरह से इस बात को उठाया उससे लग रहा था कि हम लोग बालू पर पुल बना रहे हैं. 

TAGS

Trending news

;