Patna News: चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक और शूटर गिरफ्तार, हथियार सप्लायर राजेश यादव भी धराया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2874449

Patna News: चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक और शूटर गिरफ्तार, हथियार सप्लायर राजेश यादव भी धराया

Chandan Mishra Murder Case: पिछले महीने पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की आईसीयू के अंदर घुसकर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच हमलावरों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अभी भी फरार है.

चंदन मिश्रा हत्याकांड
चंदन मिश्रा हत्याकांड

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक और शूटर विजयकांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हथियार सप्लायर राजेश यादव को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा निवासी विजय कांत पांडेय उर्फ रुद्र पांडेय उर्फ धन्नू (शूटर) और सिमरी थाना क्षेत्र के खंडरा वार्ड संख्या-1 निवासी राजेश यादव (हथियार सप्लायर) शामिल हैं. राजेश यादव के खुलासे के आधार पर पटना स्थित एक जगह से 190 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. 

दोनों अपराधियों के यूपी के बनारस शहर से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये दोनों घटना के बाद हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर छिप रहे थे. एसटीएफ व पुलिस टीम लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनायी हुई थी. इसी दौरान बनारस से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि राजेश हथियारों के साथ-साथ मादक पदार्थों का भी सप्लायर भी है. दोनों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार राजेश यादव ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त धन्नु और बलवत के साथ पारस अस्पताल में रेकी की थी.

ये भी पढ़ें- 8 देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और... खगड़िया पुलिस ने 3 हथियार तस्करों को धरा

राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने रोहित के घर पर छापेमारी की, तो वहां से 190 ग्राम हेरोइन भी मिला. इस संबंध में अलग से रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त तौसिफ राजा उर्फ बादशाह को उसके अन्य साथियों हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद अभियुक्त बलवंत सिंह, अप्राथमिकी अभियुक्त रविरंजन और अभिषेक को एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने भोजपुर जिले के बिहिया में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;