Iftar Party Politics: चिराग और तेजस्वी की इफ्तार पार्टी आज, दावत से पहले बिहार का पॉलिटिकल पारा हाई!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2692114

Iftar Party Politics: चिराग और तेजस्वी की इफ्तार पार्टी आज, दावत से पहले बिहार का पॉलिटिकल पारा हाई!

RJD Iftar Party Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच आज शाम आरजेडी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. इसको लेकर राज्य का सियासी माहौल गरमाया हुआ है.

चिराग और तेजस्वी की इफ्तार पार्टी आज
चिराग और तेजस्वी की इफ्तार पार्टी आज

RJD Iftar Party Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के काउंटडाउन के साथ हर दिन राज्य सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब रमजान के पाक महीने में चल रहे इफ्तार पार्टी ने बिहार की राजनीतिक फिजा को गर्म कर दिया है. सीएम नीतीश की इफ्तारी के बाद अब सब की नजरें राजद की इफ्तार पार्टी पर है. हालांकि, आरजेडी की इफ्तार पार्टी की दिलचस्प बात यह है कि इसमें मुस्लिम संगठनों के लोग शामिल होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इस पार्टी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) सहित राजद के कई नेता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: कड़ी धूप और प्रचंड गर्मी के लिए हो जाइए तैयार! तेजी से बदलने वाला है बिहार का मौसम

मुस्लिम संगठनों के लोग होंगे शामिल
आज की शाम आरजेडी की ओर से दी जा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों के कई लोग शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही विभिन्न जिलों से भी राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर इफ्तार पार्टी रखी गई थी, जिसका मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार कर दिया था. वहीं सीएम की पार्टी के बायकॉट के बाद अब सभी की नजरें आरजेडी की इफ्तार पार्टी पर है.

चिराग भी करेंगे इफ्तार पार्टी
आरजेडी के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की ओर से भी आज शाम इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही है. बताया जा रहा है कि पटना स्थित एलजेपीआर (LJPR) कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सीएम नीतीश के अलावा एनडीए (NDA) के कई नेता भी शामिल होंगे. इस पार्टी में रोजेदारों को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि, चिराग की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने बहिष्कार किया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;