Patna Metro: देरी बर्दाश्त नहीं होगी! अचानक पटना मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2796983

Patna Metro: देरी बर्दाश्त नहीं होगी! अचानक पटना मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Patna Metro Update:  मुख्यमंत्री ने मलाही पकड़ी एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया. बिहार सरकार ने आगामी 15 अगस्त को पहली मेट्रो पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य रखा है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar Inspect Patna Metro: पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बिहार सरकार ने आगामी 15 अगस्त को पहली मेट्रो पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे हैं. समय से पहले सारे काम निपटा लिए जाएं, इसको लेकर सीएम नीतीश काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि वह कभी भी पटना मेट्रो के निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बुधवार (11 जून) को भी अचानक पटना मेट्रो का निर्माण कार्य देखने पहुंच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मलाही पकड़ी एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने साइट मैप के माध्यम से पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) में निर्माणाधीन कार्यों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी. अभय कुमार सिंह ने मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा, पब्लिक एरिया, पेड एरिया, लिफ्ट, प्लेटफार्म तक जाने का रास्ता एवं अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के जन्मदिन पर मांझी का तंज, तलवार से केक काटने पर सियासत गरमाई

उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाईल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक पटना मेट्रो रेल लाइन (कुल 6.20 किमी) को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सीढ़ियों से लेकर वहां निर्माण की जा रही सभी चीजों का जायजा लिया. वो सभी जगह पर खुद ही घूमते दिखे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति यूं ही जारी रहनी चाहिए. उन्होंने कार्य पर संतुष्टि जताई और काफी खुश दिखे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;