बिहार के इस दिग्गज बीजेपी सांसद को यूपी बीजेपी सांसद से होगी कड़ी टक्कर, दिलचस्प होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2843036

बिहार के इस दिग्गज बीजेपी सांसद को यूपी बीजेपी सांसद से होगी कड़ी टक्कर, दिलचस्प होगा मुकाबला

Constitution Club Election: 25 साल से सचिव (प्रशासन) पद पर काबिज भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी को इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान चुनौती दे रहे हैं.

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया

Constitution Club Election: दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. बीते 25 वर्षों से गवर्निंग काउंसिल के सचिव (प्रशासन) पद पर काबिज पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी को इस बार कड़ी चुनौती मिल रही है. रूड़ी के खिलाफ मैदान में उतरने वाले कोई और नहीं बल्कि भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद रहे बालियान दिल्ली की राजनीति में भी खासा दखल रखते हैं.

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के इस हाई प्रोफाइल चुनाव में लगभग 1200 सांसद मतदाता के तौर पर वोट डालेंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लालकृष्ण आडवाणी समेत दोनों सदनों के कई बड़े नेता शामिल हैं. संसद के दोनों सदनों के सदस्य क्लब के सदस्य बन सकते हैं और वोट डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बगहा में भालू का आतंक, मवेशी चरा रहे किसान पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

गवर्निंग काउंसिल का कार्यकाल पांच साल का होता है. क्लब का गठन फरवरी 1947 में संविधान सभा के सदस्यों के सामाजिक हित और संपर्क बढ़ाने के लिए किया गया था. संसद भवन के पास स्थित यह क्लब देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में गिना जाता है. तीन पदों- सचिव (खेल), सचिव (संस्कृति) और कोषाध्यक्ष पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. राजीव शुक्ला (खेल), त्रिची सिवा (संस्कृति) और जीतेंद्र रेड्डी (कोषाध्यक्ष) निर्विरोध चुन लिए गए हैं. सचिव (प्रशासन) और 11 एग्जीक्यूटिव सदस्य पदों के लिए 12 अगस्त को मतदान होगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;