'SP सिंगला के खिलाफ आखिरी फाइल पर किया साइन', डिप्टी CM विजय सिन्हा के बयान से बिहार में आ गया सियासी सैलाब!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2671124

'SP सिंगला के खिलाफ आखिरी फाइल पर किया साइन', डिप्टी CM विजय सिन्हा के बयान से बिहार में आ गया सियासी सैलाब!

Deputy CM Vijay Sinha News: विजय कुमार सिन्हा ने आज खुद कहा कि वे बदनाम ठेकेदार SP सिंगला की फाइल लंबे समय से ढूंढ रहे थे लेकिन विभाग में फाइल मिल ही नहीं रही थी. सिन्हा ने SP सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की आखिरी फाइल पर साइन किया था.

डिप्टी CM विजय सिन्हा
डिप्टी CM विजय सिन्हा

Deputy CM Vijay Sinha: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में ठेकेदार SP सिंगला को दोषी पाया था. लिहाजा उन्होंने इस बदनाम कंपनी को बिहार के तमाम काम से डिबार करने के आदेश दे दिया था. सिंगला कंपनी के भुगतान पर रोक के बावजूद उसका बिल पेमेंट करने वाले संबंधित इंजीनियर पर कारवाई के भी आदेश दे दिए थे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने निर्देश दे दिया था कि विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी बनेगी और गंगा पुल पर पुल निर्माण के लिए एजेंसी चयन का काम होगा. उन्होंने कहा कि मैने जो आदेश दिए हैं उस पर कार्रवाई होकर रहेगी.

पथ निर्माण विभाग छोड़ने से पहले विजय कुमार सिन्हा ने SP सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की आखिरी फाइल पर साइन किया था. विजय कुमार सिन्हा ने आज खुद कहा कि वे बदनाम ठेकेदार SP सिंगला की फाइल लंबे समय से ढूंढ रहे थे लेकिन विभाग में फाइल मिल ही नहीं रही थी. फाइल देने में खेल किया जा रहा था, फिर भी मैने फाइल को निकलवाया और कार्रवाई की.

राजनीतिक प्रतिक्रिया
आगवानी घाट पुल को लेकर तत्कालीन पत्र निर्माण मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कई महीने तक फाइल नहीं मिला. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है, राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि मंत्री लोगों का अधिकारी के सामने क्या चल रहा है. यह समझ में आ रहा है. ये तो उपमुख्यमंत्री हैं. इससे ज्यादा लोकतंत्र कहां खतरे में है. उपमुख्यमंत्री को फाइल नहीं मिल रहा है. इनको तो इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी के बड़े नेता हैं और विभाग से इनको फाइल नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:जब एक प्रोग्राम में इस तरह से नजर आईं पवन सिंह की वाइफ, तब ठहर गईं लोगों की आंखें!

जदयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि उन्होंने अगर आरोप लगाया है तो मुख्यमंत्री के पास यह बात जाएगी तो वह संज्ञान लेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री ऐसी बातों पर संज्ञान लेते हैं. सिंगला कंपनी सरकार से ऊपर थोड़े है, मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं.

रिपोर्ट: हरीश देशमुख

यह भी पढ़ें:सांसद तो नहीं बन पाए, अब विधायक बनेंगे पवन सिंह? पत्नी भी होंगी चुनावी रण में!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;