Politics On Ceasefire: सीजफायर पर सियासत शुरू हो गई है. पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस की ओर से पटना में लगाए पोस्टरों में लिखा है- मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता! पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी वर्तमान केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Politics On Ceasefire: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात अब गए थे. हालांकि, सीजफायर के बाद से दोनों देश शांत हो चुके है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर दोनों देश सीजफायर पर राजी हो गए. भारत ने सीजफायर की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है. वहीं देश में अब सीजफायर पर सियासत शुरू हो गई है. मोदी सरकार के इस फैसले पर विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से बिहार की राजधानी पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लीडरशिप से की गई है.
कांग्रेस की ओर से लगाए पोस्टरों में लिखा है- मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता! कांग्रेस का यह पीएम मोदी पर तंज भरा कटाक्ष है. सीजफायर पर विपक्ष का कहना है कि पाकिस्तान को अभी और सबक सिखाया जाना था और सीजफायर नहीं करना था. वहीं सीजफायर को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी वर्तमान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि, अमेरिका को बाप बनने नहीं दिया जाए, प्रधानमंत्री जी. युद्ध विराम हो, लेकिन भारत की शर्तों पर हो. भारत जैसे महान देश के संबंध में घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति किस हैसियत से कर रहा है. यह भारत की संप्रभुता पर हमला है.
ये भी पढ़ें- Bihar चुनाव से पहले BJP का मास्टर प्लान, दिखेगा जाति और राष्ट्रवाद का कॉकटेल
उधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने की मांग की है. तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए. राजद नेता का कहना है कि देश को संसद के माध्यम से एक सुर में जवाब देना चाहिए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!